
जीटी रोड पर लगातार जाम से जीटी रोड से गुजरने वाले लोग त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहे हैं। जाम की समस्या को लेकर प्रशासन बिल्कुल गंभीर नहीं दिख रही यही कारण है कि जीटी रोड के दोनों लेनों में भीषण जाम लग जा रहा है। गुरुवार को मोहनिया के मुठानी से लेकर टोल प्लाजा तक दोनों लेनो में महाजाम की स्थिति बनी रही। जाम को लेकर स्थानीय प्रशासन गंभीर नहीं है, रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण जाम में फंसे ट्रक चालक खासे परेशान दिखे।
बता दें कि पिछले कई दिनों से जीटी रोड पर लगे जाम का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा। जो टोल प्लाजा से लेकर पुसौली पावर ग्रिड तक जीटी रोड के दक्षिणी लेने में जाम लगा रहा जबकि दूसरे लेन भी मुथानी तक जाम के झाम में फंसी रही। जाम के कारण घंटों ट्रको, बसो व पर्यटक वाहन फंसे रहे लेकिन पुलिस प्रशासन जाम को हटाने के लिए तनिक भी गंभीर नहीं दिखी।जीटी रोड के दोनों लेनों में लगे भीषण जाम में बाइक सवार तक जब मैं आगे निकलने के लिए मशक्कत उठाते हुए झेलते रहे। जाम में फंसे लोगों के मुंह से बरबस आवाज निकल जा रहे हैं आखिर जाम से कब निजात मिलेगी?
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/mohania/news/both-lanes-of-gt-road-were-jammed-throughout-the-day-from-mohanias-muthani-to-the-toll-plaza-127448595.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com