Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

जीटी रोड की दोनों लेन में दिनभर लगा भीषण जाम, मोहनिया के मुठानी से लेकर टोल प्लाजा तक जाम

जीटी रोड पर लगातार जाम से जीटी रोड से गुजरने वाले लोग त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहे हैं। जाम की समस्या को लेकर प्रशासन बिल्कुल गंभीर नहीं दिख रही यही कारण है कि जीटी रोड के दोनों लेनों में भीषण जाम लग जा रहा है। गुरुवार को मोहनिया के मुठानी से लेकर टोल प्लाजा तक दोनों लेनो में महाजाम की स्थिति बनी रही। जाम को लेकर स्थानीय प्रशासन गंभीर नहीं है, रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण जाम में फंसे ट्रक चालक खासे परेशान दिखे।

बता दें कि पिछले कई दिनों से जीटी रोड पर लगे जाम का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा। जो टोल प्लाजा से लेकर पुसौली पावर ग्रिड तक जीटी रोड के दक्षिणी लेने में जाम लगा रहा जबकि दूसरे लेन भी मुथानी तक जाम के झाम में फंसी रही। जाम के कारण घंटों ट्रको, बसो व पर्यटक वाहन फंसे रहे लेकिन पुलिस प्रशासन जाम को हटाने के लिए तनिक भी गंभीर नहीं दिखी।जीटी रोड के दोनों लेनों में लगे भीषण जाम में बाइक सवार तक जब मैं आगे निकलने के लिए मशक्कत उठाते हुए झेलते रहे। जाम में फंसे लोगों के मुंह से बरबस आवाज निकल जा रहे हैं आखिर जाम से कब निजात मिलेगी?



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Both lanes of GT Road were jammed throughout the day, from Mohania's Muthani to the toll plaza


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/mohania/news/both-lanes-of-gt-road-were-jammed-throughout-the-day-from-mohanias-muthani-to-the-toll-plaza-127448595.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ