Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

बिना लेट फाइन के बीए पार्ट थर्ड का एडमिशन व परीक्षा फार्म पांच जुलाई तक भर सकते हैं छात्र

बिना लेट फाइन के बीए पार्ट थर्ड का एडमिशन और परीक्षा फार्म छात्र 5 जुलाई तक भर सकते हैं। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध सरदार बल्लभ भाई पटेल कॉलेज में बीए,बीएससी पार्ट थर्ड के नामांकन एवं परीक्षा फार्म भरने का कार्य शुरू हो चुका है। वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए बिना विलंब शुल्क के साथ 5 जुलाई तक महाविद्यालय में बनाए गए काउंटर पर सामाजिक दूरी एवं मास्क लगाकर आने पर इन छात्रों को परीक्षा फार्म भरने की अनुमति दी जाएगी।

नामांकन एवं परीक्षा फार्म के साथ बीए बीएससी पार्ट वन और पार्ट टू का अंकपत्र, प्रवेश पत्र तथा पंजीयन की छाया प्रति नामांकन एवं परीक्षा फार्म के साथ अलग-अलग देना होगा। इसके अलावा बीसी वन और एससी एसटी के छात्र छात्राओं को जाति प्रमाण पत्र की छाया प्रति देनी होगी। बीए बीएससी पार्ट वन और पार्ट टू के उत्तीर्ण छात्र ही नामांकन एवं परीक्षा फार्म भरेंगे। परीक्षा फार्म भरने के बाद उसकी एक छाया प्रति परीक्षा फॉर्म के साथ देनी होगी। बीए पार्ट थर्ड में नामांकन एवं परीक्षा फार्म के लिए काउंटर नंबर 7 पर बनाया गया है।

छात्रों की सहुलियत के लिए बनाया गया काउंटर
जिसमें कॉलेज के कर्मी भरत कुमार सिंह एवं नरेंद्र शर्मा के पास जमा करते हुए रसीद प्राप्त करेंगे। अगले दिन काउंटर नंबर एक पर शुल्क जमा कर रसीद कटवाना होगा। बीएससी पार्ट थर्ड के नामांकन एवं परीक्षा फार्म के लिए काउंटर नंबर 8 बनाया गया है। अगले दिन काउंटर नम्बर 6 पर सुधीर कुमार सिंह के पास शुल्क जमा करवाना होगा। बीए बीएससी पार्ट थर्ड एवं परीक्षा फार्म काउंटर नंबर 3 पर शुल्क जमा कर प्राप्त करेंगे।

परीक्षा फार्म भरने के लिए। मास्क लगाना अनिवार्य
नामांकन और परीक्षा फार्म भरने के लिए कॉलेज खोले गए हैं। जिसमें सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मास्क लगाने की अनिवार्यता सुनिश्चित की गई है। बिना मास्क लगाए छात्रों का फार्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय से संबंध जिले के कॉलेजों में नामांकन और परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कालेजों में नामांकन और परीक्षा फार्म भरने के लिए छात्रों! का आना-जाना शुरू हो चुका है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Students can fill the BA Part Third Admission and Examination Forms till July 5 without late fine.


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/bhabhua/news/students-can-fill-the-ba-part-third-admission-and-examination-forms-till-july-5-without-late-fine-127448611.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ