कृषि
इनपुट में बटवारा कर रहे है किसान सलाहकार, दनियावां
हमारे
संवाददाता अविनाश कुमार की खबर
दनियावां
-- प्रखंड के सिगरियावा में किसान सलाहकार एवं प्रखंड समन्वयक द्वारा कृषि इनपुट
में बटवारा करने को बात सामने आई है।इस मामले का खुलाशा तब हुया जब
सिगरियावां पंचायत में जब एक पत्रकार इसकी
सच्चाई जानने गया । धरातल पर ग्रमीणों ने किसान सलाहकारों का काम करने की बात तो
बताया लेकिन वह किसान को किसी भी प्रकार का अनुदान के सम्बंध बताने से इनकार
किया जब उन से बातचीत पत्रकारों ने किया
तब पता चला कि किसान सलाहकार परवीन कुमार के द्वारा बिचौलियों से पैसा मंगबाते है किसान से बटवारा कर आधा पैसा किसान लेता है और आधा किसान
सलाहकार लिया करता है और उसी का पैसा आता
है जो व्यक्ति पैसा देता है जो पैसा नही देता है उस किसान का पैसा नही आता है
ऐसे मामले
जब पंचायत के मुखिया उमाकांत कुमार से बातचीत किया गया तब उन्होंने इस खबर की
पुष्टि करते हुए बताया की किसान सलाहकार और कृषि समन्वय के खिलाफ कई बार शिकायत
किया गया है लेकिन कोई असर नही दिखा है मुखिया कई बार जिला में शिकायत करने की बात
भी बताया है
जब किसान
सलाहकार प्रवीण कुमार से बातचीत किया गया तब
बताया कि जिला से फॉर्म को रद्द कर दिया जाता है कारण की किसान द्वारा फार्म सही ढंग से नही भरा
जाता है।
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com