एन.एस.एस. के 75वें वर्षगांठ पर राष्ट्रीय क्विज़ में छात्रों की उत्साही भागीदारी

दिनांक: 18 जुलाई 2025
स्थान: ए.वी.आर. होटल, बेली रोड, पटना
आयोजक: राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (क्षेत्रीय सांख्यिकी प्रभाग), सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय, भारत सरकार, क्षेत्रीय कार्यालय पटना
एन.एस.एस. (National Sample Survey) की गौरवशाली 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, पटना द्वारा शुक्रवार, 18 जुलाई 2025 को Anvesha 2.0 के अंतर्गत अखिल भारतीय स्तर पर भव्य क्विज़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। देशभर के लगभग 40-50 महाविद्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने इसमें उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता का विषय “Indian Economy, Official Statistics, NSO एवं Government of India Policies” रहा, जिसने युवा प्रतिभागियों को आंकड़ों की दुनिया, नीतिगत समझ और राष्ट्रीय विकास के मापदंडों से सीधे जोड़ा।
उद्घाटन समारोह: ज्ञानदीप प्रज्ज्वलन से शुरुआत
कार्यक्रम की अध्यक्षता उप महानिदेशक श्री रोशन लाल साहू ने की। उन्होंने विशिष्ट अतिथियों एवं मंचासीन गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन कर समारोह का उद्घाटन किया। अपने प्रेरक संबोधन में उन्होंने एन.एस.एस. की 75 वर्षों की यात्रा के प्रमुख पड़ावों का उल्लेख करते हुए छात्रों से सांख्यिकी विषय में रुचि बढ़ाने, डेटा-आधारित सोच विकसित करने और साक्ष्य-आधारित नीति निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।
सांख्यिकी: विकास का आधार
विशिष्ट अतिथि श्री रामचन्द्रुडु, निदेशक, जनगणना कार्य निदेशालय ने अपने संबोधन में कहा कि भारत के समग्र एवं समावेशी विकास के लिए विश्वसनीय सांख्यिकी को नीति-निर्माण का आधार बनाया जाना अनिवार्य है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे आधिकारिक आँकड़ों को सही संदर्भ में समझें और सामुदायिक जागरूकता में इनका उपयोग करें।
गणमान्य उपस्थिति
कार्यक्रम में विभिन्न केन्द्रीय एवं राज्य स्तरीय सांख्यिकीय संस्थानों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए, जिनमें प्रमुख रूप से:
श्री रंजीत कुमार, निदेशक, अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय।
श्री अमित कुमार वर्मा, निदेशक, राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, मुजफ्फरपुर।
श्री परिमल, उप निदेशक, राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, पटना।
श्री देवेंद्र कुमार (उद्घाटन सत्र का धन्यवाद प्रस्ताव)।
श्रीमती सोमा चक्रवर्ती एवं श्री संजय सिंह, आकाशवाणी, पटना (प्रतियोगिता संचालन)।
मंच संचालन: श्री सुधीर कुमार झा।
इसके अतिरिक्त वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी श्री रश्मि रंजन, श्री ए.के. पाठक, श्री कमलेश प्रधान, श्रीमती मंजूषा कुमारी; कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी श्री गुरुराज सिंह, सुश्री विनीता कुमारी, श्रीमती अमृता भारती तथा प्रशासनिक अनुभाग से श्री उमेश प्रसाद, श्री सोमेन्द्र कुमार, श्री आलोक कुमार पाण्डेय, श्रीमती संस्कृति भारती, श्री अमित कुमार सहित क्षेत्रीय कार्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
क्षेत्रीय नेटवर्क से भी सहभागिता रही—श्री टेक नारायण प्रसाद, प्रभारी उप क्षेत्रीय कार्यालय, गया तथा श्री पवन कुमार, वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी, उप क्षेत्रीय कार्यालय, भागलपुर ने कार्यक्रम में भाग लेकर समर्थन दिया।
क्विज़ प्रतियोगिता: परिणाम

कड़े मुकाबले के बाद विजेता टीमें निम्न रहीं:
स्थान प्रतिभागी संस्थान
प्रथम मन्नु मेहरा, अनुष्का श्री आर्केड बिज़नेस कॉलेज, पटना
द्वितीय राजन शर्मा, विजय कुमार गुप्ता राजकीय डिग्री कॉलेज, राजगीर
तृतीय शुभम कुमार, अंकित कुमार झा बी.एन. कॉलेज, अर्थशास्त्र विभाग, पटना
विजेता प्रतिभागियों को मेडल, ट्रॉफी एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए गए, जबकि सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।
इस
अवसर पर वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी, श्री
रश्मि रंजन, श्री ए.के. पाठक, श्री कमलेश प्रधान, श्रीमती मंजूषा कुमारी एवं कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी, श्री गुरुराज सिंह, सुश्री विनीता कुमारी, श्रीमती
अमृता भारती तथा प्रशासनिक अनुभाग
के श्री उमेश प्रसाद, श्री सोमेन्द्र कुमार, श्री आलोक कुमार पाण्डेय, श्रीमती संस्कृति भारती, श्री अमित
कुमार के साथ-साथ समस्त अधिकारी /कर्मचारी उपस्थित रहे | इसके अलावे श्री टेक नारायण प्रसाद, प्रभारी उप क्षेत्रीय कार्यालय, गया एवं श्री पवन कुमार, वरिष्ठ
सांख्यिकी अधिकारी उप क्षेत्रीय कार्यालय, भागलपुर ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की । अंत में श्रीमती प्रियंका कुमारी ने धन्यवाद
प्रस्ताव दिया |
धन्यवाद ज्ञापन
समापन अवसर पर श्रीमती प्रियंका कुमारी ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों, निर्णायकों और सहयोगी टीम का हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि छात्रों में सांख्यिकीय साक्षरता बढ़ाने के उद्देश्य से ऐसे कार्यक्रम आगे भी जारी रहेंगे।
क्यों महत्वपूर्ण है Anvesha 2.0?
- युवाओं को डेटा-ड्रिवन थिंकिंग की ओर प्रेरित करता है।
- भारतीय अर्थव्यवस्था और सरकारी नीतियों की समझ को व्यापक बनाता है।
- आधिकारिक सांख्यिकी (Official Statistics) के उपयोग और विश्वसनीयता पर विश्वास मजबूत करता है।
- एन.एस.एस. की 75 वर्षीया यात्रा को अकादमिक जगत से जोड़ता है।
त्वरित संक्षेप
आयोजन: NSO, पटना | 75वीं वर्षगांठ पर राष्ट्रीय क्विज़।
भागीदारी: 40-50 कॉलेज/संस्थान; विषय — अर्थव्यवस्था, आधिकारिक सांख्यिकी, नीतियाँ।
प्रमुख अतिथि: उप महानिदेशक रोशन लाल साहू; निदेशक रामचन्द्रुडु सहित वरिष्ठ अधिकारी।
विजेता: आर्केड बिज़नेस कॉलेज (प्रथम), राजकीय डिग्री कॉलेज राजगीर (द्वितीय), बी.एन. कॉलेज पटना (तृतीय)।
सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र दिए गए।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com