आरा-जगदीशपुर नेशल हाईवे से सटे असनी से जैतपुर की तरफ जाने वाले मार्ग के समीप से पिकअप व स्कॉर्पियो में लदी बड़ी संख्या में शराब की बोतलों को जब्त किया। इस शराब की बड़ी खेप को स्थानीय तस्करों को डिलेवरी देने ले जा रहा था। इस दौरान मुखबिरों की प्रमाणिक सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्करों में राहुल गजराजगंज ओपी इलाके के मसाढ गांव का निवासी है। संजय, पंकज व शिवकुमार अगिआंव प्रखंड के लसाढ़ी गांव के निवासी है।
सक्रिय धंधेबाजों की तलाश को पूछताछ कर रही पुलिस
पकड़े गए चारों तस्करों के विरुद्ध पुलिस नई शराब नीति के तहत केस दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। उदवंतनगर पुलिस शराब धंधबाजों का खाका तैयार कर कार्रवाई करने में लगी है।पकड़े गए तस्करों से इनके सक्रिय गिरोह के बारे जानकारी के लिए पुलिस पूछताछ कर रही है। बहुत बड़े सक्रिय गैंग होने की बात सामने आ रही है। पकड़े गए सभी धंधेबाजों के विरुद्ध अन्य थानों में भी शराब मामले दर्ज हैं। बदमाश पहले भी जेल जा चुके हैं। इससे पहले की छापेमारी में ये फरार हो गए थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/udwantnagr/news/1731-bottles-of-liquor-recovered-in-73-cartons-loaded-on-pickup-and-scorpio-from-asni-jaitpur-route-127421577.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com