
मंगलवार और बुधवार को आरा शहर में रुक-रुककर तेज बारिश हुई। बारिश के कारण शहर के मुख्य चौक चौराहे पर जलजमाव हो गया। जिसमें पकरी चौक, जज कोठी मोड़, महादेवा रोड, केजी रोड, रेलवे स्टेशन, क्लब रोड, कतीरा मोड़, टाउन थाना, नवादा थाना, शीतल टोला, जेल रोड, करमन टोला, चंदवा, गैस एजेंसी रोड़, गोपाली चौक व अन्य स्थानों पर पानी लग गया।
जिससे सड़क पर पैदल चल रहे लोगाें काे काफी परेशानी हुई। वाहन चालक को भी वाहन ड्राइव करने में परेशानी हुई। शहर का नाला छोटा होने के वजह से नाले का पानी उबटकर सड़क पर आ गया। पानी के साथ कचरा, गोबर और प्लास्टिक सड़क पर तैरने लगे। मौसम विभाग के अनुसार ये बारिश मॉनसून के पूर्व की बारिश है। वर्तमान समय में शहर में बारिश होगी।
एक-दो दिनों में जिले में प्रवेश करेगा मॉनसून
कृषि विज्ञान केन्द्र के हेड डॉ. पीके द्विवेदी ने बताया कि बिहार में मॉनसून एक से दो दिनों के अंदर प्रवेश कर जाएगा।आरा शहर में भीषण गर्मी व उमस के वजह से शहरवासी काफी परेशान थे। बारिश होने के बाद माैसम खुशनुमा हो गया और लोगों काे तेज गर्मी से राहत मिली। शाम में बारिश छुटने के बाद लोगों ने अपने घर में चाय और पकौड़े का आनंद लिये।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/ara/news/waste-of-drain-in-aara-came-on-the-road-in-a-slight-rain-127421583.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com