Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

सामान्य वर्ग को अपनी प्रतिभा को बचाने के लिए आगे आना होगा रावेन्द्र ।

सामान्य वर्ग को अपनी प्रतिभा को बचाने के लिए आगे आना होगा रावेन्द्र ।


मध्यप्रदेश  आरक्षण विरोधी आंदोलन के प्रभारी एंव सामाजिक संगठन समानता परिषद के अध्यक्ष पंडित रावेन्द्र तिवारी ने सामान्य वर्ग से आवाहन किया कि समाज  अपने प्रतिभा का पलायन रोके नहीं तो देश प्रतिभा विहीन हो जाएगा 
तिवारी ने कहा कि बर्तमान समय में सामान्य वर्ग के पास दोहरी जिम्मेदारी है  एक तरफ जहाँ  आरक्षण ब्यवस्था से हो रहे प्रतिभा के अपमान को रोकने का तो वही हिन्दू समाज को एक सूत्र में पिरो के रखने का क्यों कि पिछले कुछ सालों में हमारे हिन्दू समाज को कमजोर करने के लिए बहुत बड़ी संख्या में धर्म परिवर्तन कराने का कार्य किया गया है और यदि  ऐसा ही चलता रहा तो अपने ही देश में हम अल्पसंख्यक होकर रह जाएँगे ।

पंडित रावेन्द्र तिवारी ने कहा कि सामान्य व पिछड़ा वर्ग  अभी तक  पदोन्नति में आरक्षण खत्म करने के लिए न्यायालीन लड़ाई लड़ रहा था जो नीति संगत था और देश की माननीय सर्वोच्च न्यायालय  ने भी  बीच बीच में सामान्य पिछड़ा वर्ग के कर्मचारियों के पक्ष में निर्णय देते हुए  गाइड लाइन तय किया है किन्तु बोट बैन्क की तुस्टीकरण की राजनीति ने सामान्य वर्ग को आज  आत्महत्या करने जैसे हालातों पर पहुँचा दिया है हाल ही में चाहे वह शिवपुरी के छात्र विकास शर्मा का मामला हो जिन्हें महज नल से जल भरने के कारण दलितों के द्वारा मानव मूत्र पिला कर आत्महत्या करने के लिए विवश किया गया या फिर चुरहट स्वास्थ्य केन्द्र के डाक्टर शिवम मिश्रा की आत्महत्या करने का कारण हो जिन्होंने एस सी एस टी एक्ट के डर से  फाँसी के फंदे पर झूल  गए प्रदेश एवं देश में अनेकों ऐसी घटनाएँ हैं जो एक तरफ सामान्य वर्ग को मानसिक पीड़ा दे रही है जिसके कारण वर्ग संघर्ष को बढ़ावा मिल रहा है ऐसी घटनाओं को जल्द ही रोकना होगा वरना हिन्दू हिन्दू का ही सबसे बड़ा दुश्मन होगा जो न ही समाज हित में होगा और न ही देश हित में हमारे राजनेताओं को  अब यह  समझना होगा कि  आरक्षण तथा दलित एक्ट का लाभ देकर या इन मुद्दों के  ऊपर राजनीति करके धर्म की रक्षा नहीं की जा सकती है ।

तिवारी ने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत की नीति के साथ एक देश एक विधान सबको अवसर एक समान के संविधान से ही हम समाज को व देश को सुरक्षित रख सकते हैं और  इन्हीं विचारों को हम  आत्मसात करते हुए  आम जनमानस को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे ।
समानता परिषद  देश के विभिन्न हिस्सों में अपने समतूल्य विचारधारा रखने वालों के साथ मिलकर सामान्य वर्ग के प्रतिभा को आरक्षण से बचाने का कार्य कर रहा है और परिषद को उम्मीद है कि हम सभी  एक दिन अवश्य ही अपने  उद्देश्यों मे सफल होंगे ।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ