Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

जीबीएम कॉलेज में एनएसएस इकाई एवं कला परिषद की ओर से "पेपर अॉर्ट एग्ज़ीबिशन" का हुआ आयोजन।

जीबीएम कॉलेज में एनएसएस इकाई एवं कला परिषद की ओर से "पेपर अॉर्ट एग्ज़ीबिशन" का हुआ आयोजन।

  • छात्राओं ने ओरिगेमी की विभिन्न विधियों को देखा, समझा, और सीखा
गया जी। गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं कला परिषद के संयुक्त तत्त्वावधान में "पेपर आर्ट एग्ज़ीबिशन" का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्या डॉ सीमा पटेल के संरक्षण में एवं एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी के संयोजन में आयोजित ओरीगेमी पर आधारित इस कला प्रदर्शनी में महात्मा गाँधी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट सब्जेक्ट अॉफ स्कूल एंड कॉलेज, वेस्ट पेपर रिसाइक्लिंग मैनेजमेंट, नई दिल्ली की ओर से आये कलाकार राहुल लाल ने छात्राओं को वेस्ट पेपर से तरह-तरह के सुंदर पेपर डिजाइन्स बनाने सिखलाये। उन्होंने छात्राओं को बड़े ही रोचक अंदाज में रंग-बिरंगे कागजों से कैंडल स्टैंड, कबूतर, गुलाब का फूल, सरू का पेड़, रंगोली, कमल का फूल, मीनाक्षी टेंपल, कुतुबमीनार, मालाएँ, लैंप शेड आदि बनाया सिखलाया। राहुल लाल ने प्रधानाचार्या डॉ सीमा पटेल, डॉ रश्मि, एनएसएस स्वयंसेवकों, एनसीसी कैडेटों एवं विभिन्न विभागों की छात्राओं को पेपर से बने फूल और गुलदस्ते देकर सम्मानित किया।

डॉ विजेता लाल, डॉ फातिमा, प्रीति शेखर, डॉ नगमा शादाब, रौशन कुमार, अभिषेक कुमार, राजेश कुमार, नीरज कुमार, अजीत कुमार, डॉ रूही खातून, मानसी, शिवानी, सुरभि, संजना, काव्या, शुभांगी मिश्रा, आँचल, सुरुचि, अनुराधा, नाज़ परवीन, सुमंती, नैना, रिमझिम, चाँदनी, रानी, काजल आदि ने काफी रुचि दिखलाते हुए कला प्रदर्शनी का बढ़चढ़कर लाभ उठाया। डॉ रश्मि ने बतलाया कि कलाकार राहुल लाल ने छात्राओं को ओरिगेमी से संबंधित उपयोगी बुकलेट भी प्रदान किया। ज्ञातव्य है कि ओरीगेमी कागज़ को मोड़ने की एक पारंपरिक जापानी कला है, जिसमें कागजों से जानवरों, पौधों और विभिन्न आकृतियों के सुंदर मॉडल बनाए जाते हैं।

हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ