Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

भारतीय सेना,अदम्य साहस शौर्य शक्ति का पर्याय

भारतीय सेना,अदम्य साहस शौर्य शक्ति का पर्याय

कुमार महेंद्र
पराक्रमी सैन्य सौष्ठव छटा,
अष्ट प्रहर राष्ट्र रक्षा उमंग ।
सेवा समर्पण उत्सर्ग ध्येय,
हिय हिलोर तिरंगी तरंग ।
गौरवशाली इतिहास प्रतिष्ठा,
हर कदम विजय श्री अध्याय ।
🇮🇳भारतीय सेना,अदम्य साहस शौर्य शक्ति का पर्याय ।।🇮🇳


🇮🇳अभेद्य रण कौशल नीतियां,
दुश्मन हेतु रण बांकुरी छवि ।
हर युद्ध अंतर शूर अठखेलियां,
भाल अनुपमा ओज सम रवि ।
आतंकवाद विरुद्ध बुलंद स्वर,
ऑपरेशन सिंदूर जीत संकाय ।
🇮🇳भारतीय सेना,अदम्य साहस शौर्य शक्ति का पर्याय ।।🇮🇳


विजयी मुकुट कश्मीर सह ,
पाक बांग्लादेश चीन लड़ाई ।
अहम योगदान कारगिल युद्ध,
तहस नहस शत्रु रण चतुराई ।
राष्ट्र स्वाभिमान सदा सर्वोपरि,
सेना तेजस्विता खुशियां प्रदाय ।
🇮🇳भारतीय सेना,अदम्य साहस शौर्य शक्ति का पर्याय ।।🇮🇳


वर्तमान रूप प्रौद्योगिकी युक्त,
डिजिटल हाइब्रिड ड्रॉन श्रृंगार ।
हर संघर्ष पटल दबंग प्रत्युत्तर,
धरा गगन नित्य जय जयकार,
कामना सेना नित विजय भव,
भारती आंगन पुलकित हर्षाय ।
भारतीय सेना,अदम्य साहस शौर्य शक्ति का पर्याय।।


कुमार महेंद्र
(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ