दिव्य जीर्णोद्धार फाउंडेशन ने हर्षोल्लास के साथ मनाया तीसरा स्थापना दिवस

पटना। दिव्य जीर्णोद्धार फाउंडेशन का तीसरा स्थापना दिवस गरिमामय एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जितेन्द्र कुमार सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर की। इस अवसर पर संस्था के निदेशक डॉ. राकेश दत्त मिश्र ने बीते तीन वर्षों में किए गए कार्यों और उपलब्धियों को विस्तार से सभी के समक्ष रखा।
.jpeg)
उपाध्यक्षा डॉ. ऋचा दुबे ने कहा कि आज फाउंडेशन अपने तीसरे स्थापना दिवस का गौरवपूर्ण उत्सव मना रहा है। यह अवसर केवल एक तिथि नहीं, बल्कि उन संकल्पों, प्रयासों और उपलब्धियों का प्रतीक है, जिन्होंने बीते तीन वर्षों में समाज के विभिन्न वर्गों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन की लौ प्रज्वलित की है।

अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि फाउंडेशन की स्थापना शिक्षा, संस्कृति, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण तथा धार्मिक-सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण जैसे क्षेत्रों में कार्य करने के उद्देश्य से की गई थी। संस्था की मूल भावना “सेवा, संस्कार और समर्पण” के माध्यम से समाज का सर्वांगीण विकास रही है। उन्होंने बताया कि प्रथम वर्ष में संगठनात्मक ढांचे को सुदृढ़ करते हुए शिक्षा जागरूकता, बच्चों-युवाओं के लिए नैतिक-सांस्कृतिक गतिविधियाँ तथा धार्मिक-सांस्कृतिक स्थलों के संरक्षण हेतु जनसंपर्क जैसे प्रयासों से संस्था ने समाज में अपनी पहचान बनाई।

कार्यक्रम के अंत में सदस्य रमेश कुमार ने कहा कि फाउंडेशन का तीसरा स्थापना दिवस यह संदेश देता है कि सच्चे संकल्प, ईमानदार प्रयास और समाज के सहयोग से परिवर्तन संभव है। बीते तीन वर्षों की उपलब्धियाँ केवल शुरुआत हैं और आने वाला समय इस सेवा यात्रा को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगा। उन्होंने सभी सदस्यों को स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए सेवा, संस्कार और समर्पण की ज्योति निरंतर प्रज्वलित रहने की कामना की।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com