Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

"सीख और साथ का संतुलन"

"सीख और साथ का संतुलन"

पंकज शर्मा
जीवन-पथ पर कुछ व्यक्तित्व ऐसे मिलते हैं जो क्षणिक संगति में भी गहन शिक्षाएँ दे जाते हैं। वे हमारे भीतर प्रश्न जगाते हैं, दृष्टि को धार देते हैं और सोच की जड़ता तोड़ते हैं। उनका साथ भले ही अल्पकालिक हो, पर उनकी कही-अनकही बातें अंतर्मन में स्थायी दीपक की भाँति प्रज्वलित रहती हैं। ऐसे लोग हमें आत्मनिर्भर बनाते हैं, यह सिखाकर कि सीख अंततः अकेले ही आत्मसात करनी होती है।


इसके विपरीत, कुछ लोग जीवन में किसी उपदेश के साथ नहीं आते। वे बस हमारे साथ चलने का साहस देते हैं। उनकी उपस्थिति में थकान हल्की हो जाती है, बोझ बँट जाता है और जीवन सहज प्रतीत होता है। वे हमें जीना नहीं सिखाते, बल्कि जीने की कठिनाई को मौन सहचर बनकर सरल कर देते हैं। यही साथ जीवन की सबसे कोमल सीख है।


. "सनातन"
(एक सोच , प्रेरणा और संस्कार) पंकज शर्मा (कमल सनातनी)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ