श्री राम जन्म भूमि मंदिर के नवनिर्माण दिवस पर एक रचना
डॉ. रवि शंकर मिश्र "राकेश"देवभूमि है अयोध्या, रामत्व की जय-घोषणा,
युग-युग की तपस्या का फल, भारत की आराधना।
समस्त भूमंडल को दिया, भारत ने यह उद्घोष,
धर्म, धैर्य और सत्य-पथ—यही हमारा संकोश।।
जहाँ भी हैं तीर्थ हमारे, खो चुके थे पहचान,
संघर्षों से तपकर निकला, नव-निर्मित दिव्य धाम।
न्याय, धैर्य, मर्यादा से, टूटे भ्रम के जाल,
विवादों के तम से निकला, विश्वासों का उजियाल।।
सदियों के अपमानों के बाद, जागा हिंदू स्वाभिमान,
संस्कृति फिर से खड़ी हुई, लेकर गौरव का भान।
शुद्ध आचरण, दृढ़ संकल्प से, हुआ महान यह काम,
मोदी-योगी के पुरुषार्थ ने रचा इतिहास महान।।
भेद-भाव की दीवारें तोड़ो, अपनाओ समरस भाव,
सम्मान मिले हर जन को, यही राष्ट्र का स्वभाव।
भारत भूमि है पुण्यभूमि, जहाँ जन्म लिए श्रीराम,
कण-कण में चेतना जागे, राम-नाम का अभिराम।।
हिंदू-विरोधी, सत्ता-लोभी, सुन लो अंतिम संदेश,
यह राष्ट्र न बिकेगा अब, न झुकेगा यह परिवेश।
सत्ता वही पाएगा जो, जन-मन का बने धाम,
जो हर श्वास में सुमिरन करे—राम-राम, राम-राम।।
*एकादश-जनवरी-दिने श्रीरामजन्मभूमि-मन्दिरे नवनिर्माण-प्राणप्रतिष्ठा-पुण्य त्सवे सर्वेभ्यः धर्मानुरागिभ्यः मम हार्दिकाः शुभाशयाः।*
अर्थ -------
आप सभी धर्मानुरागियों को श्री राम जन्म भूमि मंदिर के नवनिर्माण दिवस एवं प्राणप्रतिष्ठा दिवस (11 जनवरी) की हार्दिक शुभकामनाएं ।
इसी पावन भाव-धारा में, श्रद्धा से नमन-विनाम,
जय श्रीराम। 🌸🚩
✍️🌹डॉ. रवि शंकर मिश्र "राकेश"🌹~~
11.01.2026 ❄️🌸❄️🌸❄️🌸❄️🌸❄️
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag


0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com