कितना भी लिखूं... ... ...
डॉ. अंकेश कुमारकितना भी लिखूं कम ही लिखूंगा,
तुम्हारी खुशी में अपने ग़म को कम ही लिखूंगा।
लिखूंगा किसी की बेबसी, किसी की हंसी, पर
मजलूमों पर हो रहे प्रहार को कम ही लिखूंगा।
पूस की सर्द रात में बसर खुले आस्मां की ऐ जिंदगी,
दिशाओं को भेदती तुम्हारे चीत्कार को कम ही लिखूंगा
उस रोज सतरंगी बिसात पर लिखी गई जो तारीखें
सिसकियों से भरे अतरंगी मंज़र को कम ही लिखूंगा
काश ये मंज़र मेरे तुम्हारे अंगूठे के दम पर न होता
तुम्हारी चालाकियों को क्या ही लिखूं, कम ही लिखूंगा
एक जैसे काम हो पर हस्ती अलग सी जिंदगी,
तुम्हे मालिक लिखूं, अशराफ़ लिखूं कम ही लिखूंगा।
एहसास इतना भर है कि अब एहसास रहा नहीं लेकिन
तुम्हारी यातनाओं की कथाओं में तुम्हे कम ही लिखूंगा
कितना भी लिखूं कम ही लिखूंगा,
तुम्हारी खुशी में अपने ग़म को कम ही लिखूंगा।
@ डॉ.अंकेश कुमार पटना
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag


0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com