Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

बिरला फ़ाउंडेशन के 'सरस्वती-सम्मान' की चयन समिति के सदस्य बनाए गए डा अनिल सुलभ

बिरला फ़ाउंडेशन के 'सरस्वती-सम्मान' की चयन समिति के सदस्य बनाए गए डा अनिल सुलभ

  • पूर्वी क्षेत्र समिति के अध्यक्ष भी होंगे, साहित्यकारों ने दी बधाई
पटना, १ जनवरी । के के बिरला फ़ाउंडेशन द्वारा प्रतिवर्ष भारत के किसी एक साहित्यकार को दिए जाने वाले पंद्रह लाख रूपए की राशि वाले सुप्रतिष्ठ 'सरस्वती-सम्मान की चयन समिति में, बिहार के सुप्रसिद्ध साहित्यकार और बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डा अनिल सुलभ को सदस्य मनोनीत किया गया है। वे पूर्व क्षेत्र समिति के अध्यक्ष का दायित्त्व भी संभालेंगे। फ़ाउंडेशन के विद्वान निदेशक डा सुरेश ऋतुपर्ण ने, डा सुलभ को लिखे अपने पत्र ( पत्रांक- २/ पी यु आर (९१) १३/ ३/ ३१०६, दिनाँक- १५/१२/ २०२५ में यह सूचना देते हुए अवगत कराया है कि चयन समिति के अध्यक्ष न्यायमूर्त्ति श्री अर्जन कुमार सिकरी ने यह मनोनयन किया है।
एक अन्य पत्र में डा ऋतुपर्ण ने अवगत कराया है कि डा सुलभ फ़ाउंडेशन द्वारा सरस्वती-सम्मान हेतु स्थापित क्षेत्र समितियों में से एक पूर्वी क्षेत्र-१ के अध्यक्ष भी होंगे, जिसमें बोडो, मणिपुरी, नेपाली और संथाली भाषाओं की भाषायी समितियाँ सम्मिलित हैं। स्मरणीय है कि देश के सुप्रसिद्ध गीतकार पं बुद्धिनाथ मिश्र का कार्यकाल समाप्त होने से रिक्त हुए स्थान पर डा सुलभ का मनोनयन किया गया है।

इस प्रतिष्ठित सम्मान की चयन-समिति में डा सुलभ के सदस्य बनाए जाने पर देश भर के साहित्यकारों ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की है और डा सुलभ को बधाइयाँ दी हैं। बधाई देने वालों में भारत के वरिष्ठ कवि पं बुद्धिनाथ मिश्र, प्रो सूर्य प्रसाद दीक्षित, डा सरिता बुधु, डा राजवर्धन आज़ाद, डा शेफालिका वर्मा, डा शिववंश पाण्डेय, डा शंकर प्रसाद, भगवती प्रसाद द्विवेदी, सुप्रसिद्ध लेखिका किरण सिंह, डा भावना शेखर, डा पुष्पा जमुआर, सागरिका राय, डा पूनम आनन्द, कुमार अनुपम, प्रो इन्द्रकांत झा, डा रत्नेश्वर सिंह, डा रावेल पुष्प, डा दिनेश शर्मा, ईं अशोक कुमार, विभारानी श्रीवास्तव, डा सुमेधा पाठक, डा शालिनी पाण्डेय, आरपी घायल, पं बच्चा ठाकुर, श्याम बिहारी प्रभाकर, डा मनोज गोवर्धनपुरी, शमा कौसर 'शमा', सुरेंद्र कुमार मिश्र, डा लता चौहान, अभिलाषा कुमारी, प्रो सुनील कुमार उपाध्याय, डा राज कुमार नाहर, डा मधु भारद्वाज, डा गीता रौबिन पुष्प शा, आराधना प्रसाद, डा पल्लवी विश्वास, डा विजय प्रकाश, सागरिका राय, डा अर्चना त्रिपाठी, मीनू मीना सहाय, डा राम रेखा सिन्हा, डा इम्तियाज़ अहमद करीमी, डा उदय नारायान सिंह, डा रेणु शर्मा, मार्कण्डेय शारदेय, ब्रह्मानंद पाण्डेय, क़वि हेमंत कुमार, पं अनिल कुमार झा, पूनम सिन्हा श्रेयसी, डा नीतू सिंह, हिमकर श्याम, डा ओम् प्रकाश पाण्डेय, मृत्युंजय गोविंद, श्रीकांत व्यास, डा नगेंद्र शर्मा, डा पुष्पा गुप्ता, डा आर प्रवेश, सूर्य प्रकाश उपाध्याय, रौली कुमारी, डा उर्मिला साव कामना, डा प्रतिभा रानी, सुजाता मिश्रा,मधुरानी लाल, बाबा वैद्यनाथ झा, अनिता प्रसाद, इंद्रदेव प्रसाद, विद्या चौधरी, अमीना खातून, ज्योति मिश्रा, डा कृष्णा सिंह, पंकज प्रियम, अरविन्द अकेला, डा ममता मिश्र, डा सुमन मेहरोत्रा, अनुपमा सिंह, अनिल कुमार सहाय, डा नागेशवर शर्मा, अभिलाषा कुमारी, रेखा मिश्र भारती, रुना रश्मि, नीभा चौधरी, डा शंकर मिश्रा, डा सुषमा कुमारी, सांगीता मिश्रा, अनिल कुमार सहाय, राज प्रिया रानी, सुलोचना झा, तलत परवीन, उमेश कुमार रवि, डा शिप्रा मिश्रा, मुशरफ परवेज़, नीता सहाय, शम्भु अमिताभ, डा माला मिश्रा, डा सीमा रानी, मीरा श्रीवास्तव, संजू शरण, प्रभात धवन, रजनी शुक्ला, शोभा खंडेलवाल, इंदु भूषण सहाय, पी ताकलीला, डा वागेश्वरी नन्दन सिंह, डा विजय पाण्डेय, आनन्द विहारी प्रसाद, हेमा सिंह, नीरव समदर्शी, डा सुष्मिता पाण्डेय आदि के नाम सम्मिलित हैं।

हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ