Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

भंगिमा ने ‘ठहाका’ और सनातन जयघोष के साथ किया वर्ष 2026 का स्वागत

भंगिमा ने ‘ठहाका’ और सनातन जयघोष के साथ किया वर्ष 2026 का स्वागत

दिव्य रश्मि के उपसम्पादक जितेन्द्र कुमार सिन्हा की कलम से |

पटना | 1 जनवरी 2026 :: मिथिला–मैथिली रंगमंच की प्रतिष्ठित संस्था “भंगिमा” द्वारा आयोजित वार्षिक हास्य-नाट्य महोत्सव “ठहाका–2025” का भव्य आयोजन 31 दिसंबर की संध्या पटना में किया गया। इस सांस्कृतिक उत्सव ने ठहाकों, भक्ति-भाव, सामाजिक व्यंग्य और सनातन चेतना के जयघोष के साथ नववर्ष 2026 का स्वागत किया। वर्ष 1984 से मैथिली रंगमंच की समृद्ध परंपरा को निरंतर आगे बढ़ा रही भंगिमा का यह आयोजन एक बार फिर रंग-संस्कृति के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।
भक्ति और रंग-उत्सव के साथ हुआ शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारंभ भंगिमा गीत एवं ठहाका गीत से हुआ, जिसे आचार्य आशुतोष मिश्र एवं भंगिमा के कलाकारों ने प्रस्तुत किया। इसके पश्चात चेतना समिति, पटना के सचिव श्री जयदेव मिश्र, अध्यक्ष श्री विवेकानंद झा, उपाध्यक्ष श्री उमेश मिश्र, श्रीमती मंजू झा, इस्कॉन के प्रवक्ता श्री नन्द गोपाल दास सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने भगवान नारायण का स्मरण करते हुए कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।
हास्य, व्यंग्य और संवेदना से सजी मंचीय प्रस्तुतियाँ। इस अवसर पर भक्ति, हास्य, व्यंग्य और सामाजिक संवेदना से परिपूर्ण दो प्रभावशाली मैथिली नाट्य प्रस्तुतियाँ मंचित की गईं।
पहला नाटक : “बाबा दंडोत – बच्चा जय सियाराम”
लेखक ऋषि वशिष्ठ तथा परिकल्पना एवं निर्देशन अवधेश झा द्वारा निर्देशित यह नाटक हास्य के माध्यम से समाज की विसंगतियों, मानवीय प्रवृत्तियों और जीवन की सच्चाइयों को प्रभावशाली ढंग से उजागर करता है।
निर्देशक अवधेश झा ने अपने वक्तव्य में कहा—
“ठहाका–2025 के माध्यम से हम कलाकार भक्ति, हास्य, व्यंग्य और संवेदना के संग समाज की सच्चाइयों को मंच पर लाने का प्रयास कर रहे हैं। यह प्रस्तुति दर्शकों को हँसाने के साथ-साथ सोचने के लिए भी प्रेरित करती है—और यही रंगमंच का मूल उद्देश्य है।”
इसके साथ ही उनके द्वारा लिखित संक्षिप्त नाटक “नारद’क मिथिला यात्रा” की संयुक्त प्रस्तुति ने दर्शकों को ठहाकों के बीच गहरी सामाजिक दृष्टि प्रदान की।
दूसरा नाटक : बाल-नाटक “अन्हेर नगरी चौपट राजा”
द्वितीय प्रस्तुति के रूप में कुमार सुमित के निर्देशन में प्रसिद्ध व्यंग्यात्मक बाल-नाटक “अन्हेर नगरी चौपट राजा” का मंचन किया गया। इस प्रस्तुति का उद्देश्य भावी पीढ़ी में रंग-संस्कृति के बीज बोना था। बच्चों की सशक्त और आत्मविश्वासी प्रस्तुति ने दर्शकों को विशेष रूप से प्रभावित किया।
मंच संचालन और संयोजन
कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन प्रियंका झा ने किया, जबकि आयोजन के संयोजक अमित मिश्र रहे। समग्र रूप से “भंगिमा ठहाका–2025” हँसी के साथ-साथ गहरे सामाजिक संदेश देने में सफल रहा।
कलाकार एवं तकनीकी दल
ठहाका–2025 (संयुक्त नाट्य प्रस्तुति)
लेखक : ऋषि वशिष्ठ
निर्देशक सह लेखक : अवधेश झा
(नारद’क मिथिला यात्रा)
मुख्य पात्र एवं कलाकार
विष्णु — कुमार सुमित
लक्ष्मी — भव्या मिश्रा
नारद — किशोर झा
झामलाल — विनोद मिश्र
बंकराचार्य — निखिल झा
युवक-1 — आशुतोष मिश्र
युवक-2 — अमलेश आनंद
बड़ी जानी — रश्मि मिश्रा
छोटी जानी — नवी ठाकुर
सेठ जी — प्रवीण झा
आदमी-1 — कपिल मल्लिक
आदमी-2 — केशव झा
पुलिस-1 — बैजू झा
पुलिस-2 — रंजन ठाकुर
श्यामलाल — शशिभूषण झा
आश्रम भक्त — हर्षित झा, प्रियंका झा
सह-निर्देशक : रश्मि मिश्रा
मंच एवं तकनीकी दल
मेकअप — खुशबू मिश्रा एवं रविन्द्र बिहारी राजू
लाइट एवं साउंड — बैजू, सोनू
संगीत — अनिमेष सिंह
वॉयस रिकॉर्डिंग — अंजनी कुमार धर
म्यूजिक मिक्सिंग — गोपाल
वॉयस ओवर — हेमंत झा
👧🧒 बाल-नाटक “अन्हेर नगरी चौपट राजा” (मंचीय पात्र)
गुरुजी — कुमार सुमित
गोवर्धन दास — आस्था झा
कबाबवाला — आयुष्मान अशेष
घासीराम (चना वाला) — अक्षत आनंद
नारंगी वाली — आयुषी कुमारी
हलवाई — अर्णव झा
कुज्रहिन — आर्या नंदिनी
मुगल — काश्वी झा
बनिया — अयांश कश्यप
राजा — कीर्तिमान कात्यायन
मंत्री — आस्था आनंद
फरियादी — स्वास्तिका झा
कल्लू (बनिया) — अयांश झा
कारीगर — आरुष कुमार
चुने वाला — काशवी झा
भिश्ती — आर्या नंदिनी
कसाई — आयुष्मान“भंगिमा ठहाका–2025” न केवल एक रंगमंचीय आयोजन रहा, बल्कि यह मैथिली सांस्कृतिक चेतना, सामाजिक सरोकार और सनातन मूल्यों का उत्सव बनकर उभरा—जिसने ठहाकों के बीच वर्ष 2026 का सार्थक स्वागत किया।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ