विकसित भारत @2047 के अन्तर्गत भारत सरकार की जन-कल्याणकारी योजनओ पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन ।

- ढंढ ग्राम लखनपुर पंचायत काली स्थान परिसर जमुई।
विकसित भारत @2047 के अन्तर्गत सूचना और प्रसारण मंत्रालय केन्द्रीय संचार ब्यूरो मुंगेर द्वारा ढंढ ग्राम पंचायत लखनपुर काली स्थान परिसर जमुई में भारत सरकार की गरीब कल्याण हेतु जन-कल्याणकारी योजनओ पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन श्री अभिषेक कुमार डाक उपाधीक्षक, जमुई श्रीमती लक्ष्मी एक्का एलडीएम जमुई श्री संजय कुमार डीपीएम जीविका जमुई संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किए।

कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियो को अंगवस्त्र एवं पौधा देकर और विभागीय पंजीकृत सांस्कृतिक दल द्वारा स्वागत गीत एवं भारत सरकार की विभिन्न योजनओ की जानकरी देते हुए किया गया।
कार्यक्रम में अपने संबोधन में श्री अभिषेक कुमार डाक उपाधीक्षक जमुई ने डाक विभाग में भारत सरकार की गरीब कल्याण हेतु जो जन-कल्याणकारी योजना है उसे विस्तृत रूप में बताया। उन्होंने सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में बताते हुए कहा कि यह योजना लड़कियो के लिए सबसे अच्छी योजना है साथ ही कार्यक्रम स्थल पर डाक विभाग की ओर से शून्य से पाँच वर्ष की बच्चियों के लिए आधार कार्ड बनाने एवं सुकन्या समृद्धि का खाता खोलने के लिए स्टाल भी लगाया गया।श्रीमती लक्ष्मी एक्का एलडीएम जमुई ने उपस्थित लोगो को भारत सरकार की मुद्रा योजना रोजगार बढाने के लिए जन धन योजना सरकारी योजना का लाभ हेतु साथ ही उन्होने दुर्घटना बीमा योजना जीवन ज्योति बीमा योजना अटल पेन्सन योजनाओ के बारे में लोगो को विस्तार से बताया।योजनओ से संबंधित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का कुछ सवाल था उसे डाक उपाधीक्षक एवं एलडीएम जमुई द्वारा अच्छे ढंग से समझा कर संतुष्ट किया।श्री संजय कुमार डीपीएम जीविका जमुई ने भी उपर्युक्त विषय पर लोगों को जानकरी दिया।
कार्यक्रम से एक दिन पूर्व कार्यक्रम स्थल पर मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था।जिसमें सफल प्रतिभागी सोनाली कुमारी नेहा कुमारी विभा एवं रबिना को विभाग की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।आज कार्यक्रम के दौरान भी प्रश्नोतरी प्रतियोगिता आयोजित हुआ जिसमें सही जवाब देने वाले प्रीती जूही शिवानी सुहानी मुकेश कुमार को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मंच संचालन श्री सुदर्शन किशोर झा क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी,मुंगेर द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में श्री अभिषेक कुमार डाक उपाधीक्षक जमुई के हाथो एक पेड़ माॅ के नाम लगाया गया।कार्यक्रम में विभाग के राकेश कुमार एवं संतोष कुमार यादव उपस्थित थे।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com