Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

शीत में प्रीत ले रही अंगड़ाई

शीत में प्रीत ले रही अंगड़ाई

कुमार महेंद्र
उर हिलोरित उष्ण उमंग ,
जपत_ तपत सर्द तृप्ति ओर ।
कंपन अंतर जीवन दर्शन,
रग रग उद्भव आनंद भोर ।
देख ठंड रूप अल्हड़ जवां ,
अष्ट प्रहर परिणय स्वप्न घड़ाई ।
शीत में प्रीत ले रही अंगड़ाई ।।


परिवेश छटा नवल धवल,
तपन संग अपनत्व अथाह ।
अलाव परिध मधुर संवाद,
नैराश्य वैमनस्य भाव स्वाह ।
शीतल विकल दैनिक चर्या,
हर कदम बचाव प्रयास कड़ाई ।
शीत में प्रीत ले रही अंगड़ाई ।।


दिवा_पटल पर रवि अठखेलियां,
अद्भुत मनहर अनुपम विशेष ।
धूप श्रृंगार दुल्हन सम,
दर्श सह खुशियां अधिशेष ।
परिधान_ खानपान गर्मा_ गर्म,
अंतःकरण मिलन मंत्र पढ़ाई ।
शीत में प्रीत ले रही अंगड़ाई ।।


जीवन शैली मस्त मलंग,
आचार विचार प्रणय सिक्त ।
निशि वैभव परम सुख दायक,
जनमानस विभेदी सोच रिक्त ।
सर्द मनोरमा प्रियेसी सदृश,
दर्शन अभिलाषा नैन गड़ाई ।
शीत में प्रीत ले रही अंगड़ाई ।।


*कुमार महेंद्र*
(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ