सूर्य सप्तमी पूजन को लेकर गरदानीबाग ठाकुरबाड़ी में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित

पटना। आगामी सूर्य सप्तमी पूजन के सफल आयोजन को लेकर आज गरदानीबाग स्थित ठाकुरबाड़ी परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि सूर्य सप्तमी पूजन में समाज के सभी वर्गों की व्यापक सहभागिता सुनिश्चित की जाए, विशेष रूप से शाकद्वीपीय परिवारों की अधिकतम उपस्थिति पर जोर दिया गया।
बैठक में उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी रमाकांत पाठक ने कहा कि सूर्य सप्तमी पूजन शाकद्वीपियों की अपनी पारंपरिक एवं सांस्कृतिक पूजा है। यह पर्व सूर्योपासना, संस्कार और सामाजिक एकता का प्रतीक है। उन्होंने सभी शाकद्वीपीय परिवारों से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस पावन आयोजन में सहभागी बनें और अपनी परंपराओं को जीवंत रखें।
वक्ताओं ने कहा कि सूर्य सप्तमी पूजन केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक चेतना और भावी पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने का माध्यम है। आयोजन को भव्य और अनुशासित बनाने के लिए समाज के युवाओं, बुजुर्गों एवं महिलाओं की सहभागिता को भी आवश्यक बताया गया।
बैठक में उपस्थित लोगों ने आयोजन की रूपरेखा, व्यवस्था, सहभागिता और समाज तक सूचना पहुँचाने के विभिन्न पहलुओं पर भी चर्चा की। सभी ने एकजुट होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर सर्वश्री रमाकांत पाठक, प्रकाश मिश्र, मुकुंद वत्स, धीरज, सत्यप्रकाश पाण्डेय, ब्रजेश मिश्र, अभिज्ञान, धनंजय मिश्र तथा डॉ. राकेश दत्त मिश्र की गरिमामयी उपस्थिति रही।
आह्वान:
समस्त शाकद्वीपीय परिवारों से विनम्र आग्रह है कि वे आगामी सूर्य सप्तमी पूजन में सपरिवार सहभागी बनें, आयोजन को सफल बनाएं और अपनी सांस्कृतिक विरासत को सशक्त रूप से आगे बढ़ाने में योगदान दें।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com