आध्यात्म और जागरूकता का अनूठा संगम: दिव्य जीर्णोद्धार फाउंडेशन ने मनाई गीता जयंती और विश्व एड्स दिवस

समाज सेवा और सांस्कृतिक उत्थान के लिए समर्पित संस्था 'दिव्य जीर्णोद्धार फाउंडेशन' ने एक अनूठी पहल करते हुए 'गीता जयंती' और 'विश्व एड्स दिवस' एक साथ मनाया। इस कार्यक्रम में आध्यात्म के साथ-साथ स्वास्थ्य जागरूकता का महत्वपूर्ण संदेश दिया गया।
कार्यक्रम में फाउंडेशन के शीर्ष पदाधिकारियों और गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। मुख्य वक्ताओं में फाउंडेशन के अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार सिन्हा, निदेशक डॉ. राकेश दत्त मिश्र, सुनीता पाण्डेय, प्रेम सागर पाण्डेय एवं डॉ. ऋचा दुबे शामिल थे।
वक्ताओं ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए दोनों दिवसों की महत्ता पर विशेष प्रकाश डाला:
गीता का संदेश: वक्ताओं ने श्रीमद्भगवद्गीता को न केवल एक धर्मग्रंथ, बल्कि जीवन जीने की कला बताया। उन्होंने कहा कि गीता का 'कर्मयोग' और निस्वार्थ सेवा का भाव ही समाज कल्याण की नींव है।
स्वास्थ्य जागरूकता: विश्व एड्स दिवस के संदर्भ में, वक्ताओं ने एड्स के प्रति भ्रांतियों को दूर करने और जागरूकता फैलाने का आह्वान किया। उन्होंने जोर दिया कि एक स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक और आध्यात्मिक दृढ़ता भी आवश्यक है।
फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र कुमार सिन्हा और निदेशक डॉ. राकेश दत्त मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि अज्ञानता को मिटाना ही गीता का उद्देश्य है और एड्स जैसी बीमारियों से बचाव का मुख्य हथियार भी 'जागरूकता' (ज्ञान) ही है।
डॉ. ऋचा दुबे, सुनीता पाण्डेय, सुरेन्द्र कुमार रंजन और प्रेम सागर पाण्डेय ने भी अपने विचार रखते हुए समाज के हर वर्ग को साथ मिलकर इन उद्देश्यों के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com