जीबीएम कॉलेज में विश्व एड्स दिवस पर एक दिवसीय संगोष्ठी का हुआ आयोजन

- एड्स के कारणों, लक्षणों, एवं निवारण के उपायों पर वक्ताओं ने रखे विचार
- संगोष्ठी का संयोजन कॉलेज की एनएसएस इकाई, एनसीसी इकाई, एवं सेहत केन्द्र ने संयुक्त रूप से किया
गया जी। गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में विश्व एड्स दिवस पर कॉलेज की एनएसएस इकाई, एनसीसी इकाई एवं सेहत केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन हुआ। संगोष्ठी में प्रधानाचार्या डॉ सीमा पटेल, नैक समन्वयक डॉ शगुफ्ता अंसारी, एनएसएस प्रोग्राम अॉफिसर डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी, सेहत केन्द्र की नोडल अधिकारी डॉ प्रियंका कुमारी, एनसीसी सीटीओ डॉ नगमा शादाब ने छात्राओं को एड्स के कारणों, लक्षणों, निवारण के उपायों, संबंधित मिथ्या धारणाओं, एचआईवी संक्रमण फैलने के विभिन्न माध्यमों, इम्यूनिटी, इम्यूनो डेफिशियेंसी के बारे में सविस्तार बताया। उन्हें एड्स के रोकथाम हेतु स्वयं जागरूक रहकर दूसरों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। वक्ताओं ने एचआईवी वायरस के संक्रमण के मूल कारणों में असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित रक्त और सूइयों के इस्तेमाल, संक्रमित मां से बच्चे में संक्रमण जैसे बिन्दुओं पर प्रकाश डाला। कहा कि एचआईवी वायरस शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली पर हमला करता है, जिससे छोटी से छोटी बीमारी भी ठीक नहीं हो पाती और एड्स से पीड़ित व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है।

संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहीं प्रधानाचार्या डॉ सीमा पटेल ने छात्राओं को रेड रिबन क्लब, नाको (नेशनल एड्स कन्ट्रोल अॉर्गेनाइजेशन) एवं एड्स नियंत्रण के लिए सरकार द्वारा चलाये जा रहे अन्य अभियानों से अवगत कराया। उन्होंने कॉलेज की एनएसएस इकाई को एड्स जागरूकता माह के तहत पोस्टर मेकिंग कम्पटीशन्स, नुक्कड़ नाटक, जागरूकता रैली, ह्यूमन चेन जैसे आयोजन कराने के निर्देश दिये। डॉ प्रियंका कुमारी ने एड्स के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कॉलेज द्वारा पूर्व के वर्षों में चलाये गये अभियानों एवं आयोजित किये गये कार्यक्रमों के बारे में बताया। डॉ शगुफ्ता अंसारी ने "प्रिवेंशन इज बेटर दैन क्योर" के प्रचलित कथन द्वारा एड्स रोकथाम के लिए पहले से ही सुरक्षा उपायों को अपनाने का निर्देश दिया। डॉ नगमा शादाब ने एड्स से संबंधित गलत धारणाओं को त्यागने के लिए कहा। डॉ रश्मि प्रियदर्शनी ने एड्स के बारे में सही जानकारी रखने को ही एड्स से सुरक्षित रहने के लिए सबसे जरूरी उपाय बताया। संगोष्ठी के समापन सत्र में प्रधानाचार्या सहित उपस्थित प्राध्यापक-प्राध्यापिकाओं व छात्राओं ने एड्स जागरूकता अभियान का प्रतीक माना जाने वाला "रेड रिबन" लगाकर एड्स को जड़ से मिटाने के लिए संकल्प लिया।
कार्यक्रम का संचालन तथा समन्वयन डॉ रश्मि ने किया। उनके नेतृत्व में कॉलेज परिवार ने एड्स रोकथाम से संबंधित प्रभावशाली नारे लगाये। "जन-जन ने ये ठाना है। विश्व से एड्स मिटाना है", "बनो समझदार, रहो सावधान। एड्स से बचाओ अपनी जान", रिश्तोंं के प्रति रहो ईमानदार। तभी होगा एड्स पे प्रहार", "आओ मिलकर ये कसम खायें। एड्स को हम जड़ से मिटायें", "एड्स है जानलेवा बीमारी। इसे मिटाना है हम सबकी ज़िम्मेदारी" तथा "एड्स से लड़ने के उपाय अपनाओ। एड्स बीमारी को दूर भगाओ" जैसे नारों से सावित्री महाजन सभागार गूंज उठा। छात्राओं ने प्राध्यापिकाओं से एड्स से संबंधित प्रश्न पूछ कर अपनी शंकाओं का समाधान भी पाया।
संगोष्ठी में डॉ बनीता कुमारी, डॉ पूजा राय, डॉ अमृता कुमारी घोष, डॉ रुखसाना परवीन, डॉ नुद्रतुन निसां, डॉ प्रमिला कुमारी, डॉ अफ्शां नाहिद, डॉ शबाना परवीन हुसैन, डॉ विजेता लाल, डॉ फातिमा, डॉ आशुतोश कुमार पांडेय, डॉ सुरबाला कृष्णा, डॉ सुनीता कुमारी, डॉ सपना पांडेय, डॉ किरण कुमारी, डॉ गणेश प्रसाद, रानी कुमारी, अभिषेक कुमार, रौशन कुमार, नीरज कुमार, अजय कुमार, अन्या, शिवानी, गीतांजलि, निधि आँचल शुभांगी मिश्रा सहित अनेक एनएसएस स्वयंसेवकों, एनसीसी कैडेटों एवं विभिन्न विभागों की छात्राओं की उपस्थिति रही।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com