Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

दिव्यांगजनों के साहस को सलाम: अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर पटना में दो दिवसीय राज्यस्तरीय समारोह का भव्य आगाज़

दिव्यांगजनों के साहस को सलाम: अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर पटना में दो दिवसीय राज्यस्तरीय समारोह का भव्य आगाज़

पटना, दिनांक – 03.12.2025

अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस, 2025 के अवसर पर, दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय, समाज कल्याण विभाग, बिहार द्वारा आयोजित दो दिवसीय राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आज श्रीमती बन्दना प्रेयषी, सचिव, समाज कल्याण विभाग ने उद्घाटन कर शुभारंभ किया। इस महत्वपूर्ण समारोह में दिव्यांगता प्रक्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कलाकारों, खिलाड़ियों एवं छात्र-छात्राओं को उनके असाधारण योगदान के लिए पुरस्कार/सम्मान प्रदान किया गया।

 प्रेरणा का स्रोत हैं दिव्यांगजन: सचिव, समाज कल्याण विभाग

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती बन्दना प्रेयषी ने दिव्यांगजनों के साहस, कौशल और दृढ़-संकल्प की हृदय से सराहना की और उन्हें समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया। उन्होंने जोर देकर कहा कि सकारात्मक माहौल और पर्याप्त अवसर मिलने पर दिव्यांगजन सभी क्षेत्रों में उत्कृष्टता हासिल कर सकते हैं।

उन्होंने विशेष रूप से राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली हस्तियों—सुश्री ज्योति सिन्हा (मधुबनी पेंटिंग कलाकार), सुश्री अन्नु कुमारी (दृष्टि दिव्यांग क्रिकेटर), और सुश्री मेनुका पौडेल (इंडियन आइडल फेम)—को बधाई देते हुए कहा कि वे असंख्य दिव्यांगजनों के लिए प्रेरणा के स्त्रोत हैं।


प्रमुख घोषणाएँ और विभाग की प्रतिबद्धता:

अधिकार और गरिमा: सचिव महोदया ने रेखांकित किया कि दिव्यांगजन किसी दया या सहानुभूति के नहीं, बल्कि समान अवसर, गरिमा एवं अधिकार के अधिकारी हैं।


सशक्तिकरण हेतु पहल: गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, कौशल प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर सुनिश्चित करने की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

सुगम्यता: कार्यस्थलों एवं सार्वजनिक परिसरों को पूर्णतः सुगम्य एवं दिव्यांग अनुकूल बनाने के लिए प्रयास जारी हैं।


थीम: निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय, श्री योगेश कुमार सागर ने बताया कि इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस, 2025 का थीम है: “Fostering disability inclusive societies for advancing social progress”।

 उत्कृष्टता का सम्मान और सांस्कृतिक प्रस्तुति


कार्यक्रम में दिव्यांगता से जुड़े मुद्दों की समझ को बढ़ावा देने और समावेशिता पर जोर दिया गया। इस अवसर पर सुश्री मेनुका पौडेल (इंडियन आइडल फेम) ने अपने गायन प्रतिभा से और नव उत्थान ग्रुप ने अपने व्हीलचेयर डांस से दर्शकों को एक नया और शानदार अनुभव प्रदान किया। कार्यक्रम के अंत में कल आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता दिव्यांग छात्र/छात्राओं को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।

💡 नई योजनाओं से आत्मनिर्भरता की ओर कदम


राज्य सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता के लिए कई नई योजनाओं को मंजूरी दी गई है:

दिव्यांगजन सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना: अब पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं सामान्य वर्ग के पुरुष दिव्यांग अभ्यर्थियों को भी BPSC और UPSC की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने पर मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार की तैयारी हेतु क्रमशः ₹50,000/- और ₹1,00,000/- की प्रोत्साहन राशि मिलेगी।


मुख्यमंत्री दिव्यांगजन उद्यमी योजना: दिव्यांगजनों में उद्यमिता एवं रोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस योजना को स्वीकृति प्रदान की गई है।

इस अवसर पर श्री योगेश कुमार सागर (निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय), श्री स्पर्श गुप्ता (प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य बीज निगम), डॉ. शिवाजी कुमार (अध्यक्ष, बिहार पैरा स्पोर्टस एसोसिएशन), सुश्री अंजलि शर्मा (विशेष कार्य पदाधिकारी, समाज कल्याण विभाग), श्री नवीन कुमार (अपर सचिव, समाज कल्‍याण विभाग) सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति और बड़ी संख्या में दिव्यांग छात्र/छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित थे।

हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ