एसएसबी का 62वां स्थापना दिवस पटना में हर्षोल्लास के साथ संपन्न, परेड समारोह में दिखा अनुशासन और देशभक्ति का अद्भुत संगम

पटना।
सशस्त्र सीमा बल सीमांत मुख्यालय पटना तथा 40वीं वाहिनी पटना के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 20 दिसंबर 2025 को सशस्त्र सीमा बल का 62वां स्थापना दिवस पूरे उत्साह, गरिमा और राष्ट्रभक्ति के वातावरण में 40वीं वाहिनी परिसर, पटना में मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित भव्य परेड समारोह में अधिकारियों, जवानों एवं उनके परिजनों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

गौरवशाली इतिहास और सेवा-परंपरा पर प्रकाश
अपने संबोधन में उप महानिरीक्षक महोदय ने सशस्त्र सीमा बल के गौरवशाली इतिहास, कठोर अनुशासन और सीमाई क्षेत्रों में राष्ट्र की सुरक्षा एवं सामाजिक समरसता बनाए रखने में बल की अहम भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने जवानों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि देश की सीमाओं की सुरक्षा के साथ-साथ सीमावर्ती क्षेत्रों में विश्वास और सहयोग का वातावरण बनाए रखना एसएसबी की पहचान है। उन्होंने सभी कार्मिकों से भविष्य में भी उसी निष्ठा, साहस और समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का आह्वान किया।
अनुशासित परेड और जोश से भरा वातावरण
परेड समारोह के दौरान जवानों की अनुशासित टुकड़ियों, सटीक कदमताल और समन्वय ने उपस्थित जनसमूह को अभिभूत कर दिया। कार्यक्रम स्थल पर देशभक्ति के नारों और प्रेरक वातावरण ने कार्मिकों व उनके परिजनों में गर्व और आत्मविश्वास का संचार किया।
वरिष्ठ अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति
इस अवसर पर के. रंजीत, उप महानिरीक्षक, सीमांत मुख्यालय पटना तथा एच. जितेन सिंह, उप महानिरीक्षक, सीमांत मुख्यालय पटना सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ अधिकारी, जवान और कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने बल के स्थापना दिवस को एकजुटता और गर्व के साथ मनाया।
राष्ट्रगान के साथ समापन
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। स्थापना दिवस समारोह ने सशस्त्र सीमा बल के कार्मिकों में नई ऊर्जा, प्रेरणा और राष्ट्रसेवा के प्रति दृढ़ संकल्प को और मजबूत किया।
— दिव्य रश्मि न्यूज़
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com