खाली बोतल
जी मैं खाली बोतल ही तो हूॅं ,मुझमें चाहे जो कुछ भर लो ।
अमृत भर लो जहर भर लो ,
जैसी मर्जी वैसा ही कर लो ।।
चाहे जीवन हेतु भर वरदान ,
या जीवन हेतु अभिशाप भर ।
जीवन पथ प्रशस्त तो कर ले ,
यहाॅं नहीं तेरा मेरा कोई घर ।।
मरना है तुझे जीवन जीकर ,
या जीवन में तुझको मरना है ।
भर लो चाहे जो कुछ मुझमें ,
न्याय अन्याय तुझको वरना है ।।
अंदर की वायु कर दो बाहर ,
भर दो उसमें तुम चाहे नाहर ।
चाहे भर दो तपती धूप तुम ,
चाहे भर दो तुम उसमें छाॅंहर ।।
भर ले मुझमें तू सुगंधित इत्र ,
या भर ले चाहे मुझमें दुर्गंध ।
जीवन है तुम्हारा जैसे जी ले ,
नहीं बना इसमें कोई अनुबंध ।।
जी मैं खाली ही तो बोतल हूॅं ,
भर ले मुझमें तू काला न्याय ।
काक जीवन तो है बदनाम ,
हंस सा बना सफेद अन्याय ।।
पूर्णतः मौलिक एवं
अप्रकाशित रचना
अरुण दिव्यांश
छपरा ( सारण )बिहार ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag


0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com