Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

सिस्टम कट्टे का

सिस्टम कट्टे का

✍️ डॉ. रवि शंकर मिश्र "राकेश"
"""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""
सिस्टम की मार या हमारी मानसिकता बीमार?


थरथराते वदन,
कपकपाते होंठ, रुंधा गला —
कनपट्टी पर सटा कट्टा,
भय और आतंक की छाया
घनाघोर अंधकार
सिस्टम की मार या फिर हमारी मानसिकता बीमार?


आंखों देखी बात है —
गोलियों की तड़तड़ाहट,
छर्रों की बौछार,
लाठी-डंडों की मार...
सभी की आंखों में देखते
दहशत का संचार
सिस्टम की मार या हमारी मानसिकता बीमार?


देखे हैं बड़े-बड़े जलसे,
शराब और कबाब के बीच,
नृत्यांगनाओं की अश्लील नाच,
सत्ता के दलदल में फंसा
राजनीति का सार
फबकियाँ कसते शराबी,
चारों ओर अंधकार!
सिस्टम की मार या हमारी मानसिकता बीमार?


सड़कों पर बिखरा शीशे का कांच,
युवतियों के स्वाभिमान पर
सुलगती सत्ता की आंच —
अपहरण, फिरौती,
शोरूम से जाती कार,
सिस्टम की मार या हमारी मानसिकता बीमार?


तथाकथित शिक्षित युवा,
होटलों में वेश्याओं संग,
भोग की जिंदगी जीते,
अपहरण और फिरौती के
सुनहरे सपने बुनते —
हर तरफ छाया
सत्ता का खुमार!
सिस्टम की मार या हमारी मानसिकता बीमार?
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ