विद्या भारती दक्षिण बिहार, मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य का एकदिवसीय बैठक

आज दिनांक 24 नवंबर 2025 को विद्या भारती दक्षिण बिहार प्रांतीय कार्यालय, भारती शिक्षा समिति, बिहार, कदमकुंआ पटना के प्रांगण में माननीय क्षेत्रीय संगठन मंत्री विद्या भारती उत्तर पूर्व क्षेत्र, श्रीमान ख्याली राम जी की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यों का एकदिवसीय बैठक हो रही है।
इस मौके पर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी श्रीमान गोपाल लाल यादव जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। विद्या भारती दक्षिण बिहार प्रांत के कुल 7 विभाग से आए हुए मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने बारी-बारी से अपना परिचय देते हुए विद्यालय एवं केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड के बीच होने वाले कई कठिनाइयों एवं कार्यों की जिज्ञासा समाधान पूछा। श्रीमान गोपाल लाल यादव जी ने सभी प्रश्नों का सटीक समाधान एवं मार्गदर्शन दिया। भविष्य में आने वाली कठिनाइयों को भी अपनी ओर से समाधान करने का आश्वासन भी दिया।
बैठक की प्रस्तावना प्रदेश सचिव श्रीमान प्रदीप कुमार कुशवाहा जी ने दिया एवं कार्यक्रम के अंत में आभार ज्ञापन प्रदेश मंत्री श्रीमान भरत पूर्वे द्वारा संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मंच का संचालन श्रीमान अनंत कुमार सिन्हा, प्रधानाचार्य पू०त०ज०म० सरस्वती विद्या मंदिर हसनपुर राजगीर द्वारा संपन्न हुआ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com