सोनपुर मेले में 'सामयिक परिवेश' का जलवा: लिटेरा पब्लिक स्कूल के छात्रों ने बांधा समां

सोनपुर, बिहार। एशिया के प्रसिद्ध सोनपुर मेला में इस वर्ष भी 'सामयिक परिवेश' संस्था ने अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज कराई। बिहार सरकार के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतिष्ठित मंच पर संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम ने दर्शकों का मन मोह लिया और मेले के सांस्कृतिक परिवेश में चार चाँद लगा दिए।
बच्चों की प्रस्तुति ने जीता दिल
कार्यक्रम की शुरुआत में संस्थापिका ममता मेहरोत्रा ने सभी कलाकारों और दर्शकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इसके बाद, लिटेरा पब्लिक स्कूल के प्रतिभाशाली बच्चों ने एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुति देकर समां बांध दिया।
"उन सबकी प्रस्तुति पर दर्शक झूम उठे,"
और उनकी ऊर्जावान प्रस्तुतियों को देखकर सारण जिला प्रशासन के उपस्थित पदाधिकारीगण भी प्रभावित हुए।
ग़ज़लों और भक्ति संगीत की शाम
बच्चों के प्रदर्शन के बाद, स्थानीय कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया:
सविता राज: उन्होंने अपनी मार्मिक ग़ज़ल
"सच का पर्दा उठाता रहे हर घड़ी। शख्स वो इस शहर में बचा है कहां।"
सुनाकर श्रोताओं की खूब तालियां बटोरीं।
श्वेता ग़ज़ल: उनकी ग़ज़ल,
"हम तो बेरंग हैं रंगों में हमारा क्या है, रंग फूलों के हैं फूलों में हमारा क्या है।।"
ने अपनी गहराई से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
राजेश केशरी: गायक राजेश केशरी ने लोकप्रिय भक्ति गीत "शिव शंकर को जिसने पूजा" सुनाकर वाहवाही लूटी और भक्ति रस का संचार किया।
मंच पर कलाकारों का साथ
इस संगीत संध्या को सफल बनाने में बेहतरीन म्यूजिशियनों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कीबोर्ड पर विकास सोलंकी, ढोलक पर अमरनाथ, और पैड पर अभिषेक कुमार ने अपनी उंगलियों के जादू से सभी कलाकारों का बखूबी साथ दिया।
सफल आयोजन के सूत्रधार
लिटेरा पब्लिक स्कूल के शिक्षक—नीति रोहतगी, विशाल, मनीष, और ब्रजेश—ने छात्रों को तैयार करने में अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले छात्रों की लंबी सूची ने इस बात को साबित किया कि भविष्य के कलाकार तैयार हो रहे हैं। इनमें पलक प्रिया, पायल कुमारी, खुशी रॉय, आयशा कुमारी, अंशिका राज, अंशु सावन, अनुष्का राज, आस्था यादव, माही राज, रिशु कुमारी, अभिजीत कुमार, आदित्य कुमार, अमन राज, अपूर्वा, अंशु कुमार, आयुष, आयुष राज, मानवीर रे, प्रतिम कुमार, प्रियांशु राज, रिहांश गौरव, सौरभ कुमार, श्रीति कुमारी, राधिका कुमारी, काजल कुमारी, अभिनंदन कुमार, पलक प्रिया, पायल कुमारी और रौशन कुमार शामिल थे, जिन्होंने अपनी कला से कार्यक्रम को यादगार बना दिया।
'सामयिक परिवेश' संस्था का यह आयोजन सोनपुर मेले में एक सांस्कृतिक केंद्र बिंदु बनकर उभरा और स्थानीय प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच पर लाने का सफल प्रयास किया।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com