साहित्यकार सत्येन्द्र सम्मानित

नई दिल्ली । देश की राजधानी नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में विश्व हिंदी परिषद द्वारा आयोजित भव्य 'अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन' में जहानाबाद के सुप्रसिद्ध साहित्यकार और इतिहासकार सत्येंद्र कुमार पाठक को सम्मानित किया गया है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित इस द्विदिवसीय (21-22 नवंबर 2025) सम्मेलन में श्री पाठक को उनके उत्कृष्ट शोध कार्य के लिए यह गौरव प्राप्त हुआ।
हॉल नंबर 5 में आयोजित समापन समारोह (22 नवंबर) के दौरान, विश्व हिंदी परिषद के आजीवन सदस्य श्री सत्येंद्र कुमार पाठक को मंच पर प्रतीक चिह्न (मोमेंटो) और 'श्रेष्ठ शोध पत्र प्रमाण पत्र' प्रदान कर सम्मानित किया गया।वैश्विक मंच पर हिंदी का डंका इस सम्मेलन का मुख्य विषय 'राष्ट्रीयता और मानवता के प्रतीक', 'हिंदी का वैश्विक परिदृश्य' और 'पंडित दीनदयाल उपाध्याय का दर्शन' था। कार्यक्रम की भव्यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसमें अमेरिका, फिजी, सूरीनाम, गुयाना, ऑस्ट्रेलिया, जापान और इथियोपिया जैसे देशों के हिंदी प्रेमी, लेखक और विद्वान शामिल हुए। इस वैश्विक मंच पर जहानाबाद के साहित्यकार का सम्मान जिले के लिए गौरव का विषय है। बिहार की अन्य विभूतियाँ भी सम्मानित सम्मेलन में प्रख्यात विदुषी प्रो. योजना कालिया और विश्व हिंदी परिषद के महासचिव सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। इस अवसर पर बिहार की साहित्य सेवा को भी सराहा गया। श्री पाठक के अलावा विश्व हिंदी परिषद के आजीवन सदस्य बिहार की लेखिका डॉ. उषाकिरण श्रीवास्तव और अनंता कुमारी आदि साहित्यकारो को भी सम्मानित किया गया।।श्री सत्येंद्र कुमार पाठक को मिली इस उपलब्धि पर जहानाबाद के साहित्यिक और सामाजिक संगठनों ने हर्ष व्यक्त करते हुए इसे जिले की बड़ी उपलब्धि बताया है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com