आर.सी. सेंट्रल स्कूल के बच्चों ने वंदे मातरम् प्रतियोगिता में मचाया धमाल

- शिक्षक बंधु-भगिनी के कुशल मार्गदर्शन और बच्चों के उत्साह ने दिलाया शानदार प्रदर्शन : राकेश कुमार मिश्र
राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के पावन अवसर पर भारत पर्यटन विभाग, पटना द्वारा आयोजित वंदे मातरम् गायन सह चित्रकला प्रतियोगिता में आर.सी. सेंट्रल स्कूल, एजी कॉलोनी, पटना के बच्चों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से विद्यालय और शहर का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के बच्चों ने गायन और चित्रकला दोनों ही वर्गों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कर सबों का मन मोह लिया।

प्रतियोगिता का आयोजन भारत पर्यटन विभाग के कार्यालय परिसर में हुआ, जहाँ विभागीय अधिकारियों के साथ-साथ अनेक गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। सभी ने बच्चों के अनुशासित व्यवहार, कला और सुमधुर गायन की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। कार्यक्रम का वातावरण उस समय भावनाओं से ओत-प्रोत हो गया जब छोटे-छोटे बच्चों ने “वंदे मातरम्” का गायन पूरे समर्पण और देशभक्ति के साथ किया।

भारत पर्यटन विभाग के निदेशक महोदय ने बच्चों की सराहना करते हुए कहा कि —
“आर.सी. सेंट्रल स्कूल, एजी कॉलोनी, पटना के बच्चे अनुशासनप्रिय और मेधावी हैं। उनके प्रदर्शन से यह स्पष्ट है कि विद्यालय में न केवल शिक्षा दी जाती है, बल्कि संस्कृति, कला और देशभक्ति का समुचित संस्कार भी प्रदान किया जाता है। इन बच्चों के पीछे मेहनती और समर्पित शिक्षक-शिक्षिकाओं का योगदान प्रशंसनीय है।”
विद्यालय की शिक्षिका डा. प्रज्ञान दीदी ने इस प्रतियोगिता में बच्चों का नेतृत्व किया। उन्होंने कहा कि यह सफलता बच्चों के उत्साह और उनके सतत् अभ्यास का परिणाम है। उन्होंने वचन दिया कि विद्यालय की ओर से प्रतिभाशाली बच्चों को आगे भी प्रोत्साहित करने हेतु हरसंभव सहयोग दिया जाएगा।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राकेश कुमार मिश्र ने बच्चों की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा —
“हमारे शिक्षक बंधु-भगिनी का कुशल मार्गदर्शन और बच्चों का उत्साह ही इस शानदार प्रदर्शन का आधार है। हम चाहते हैं कि हमारे विद्यार्थी हर प्रतियोगिता में भाग लें और अपनी प्रतिभा से विद्यालय एवं राज्य का गौरव बढ़ाएं। आर.सी. सेंट्रल स्कूल में बच्चों को न केवल अकादमिक शिक्षा दी जाती है, बल्कि विभिन्न प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं जैसे सैनिक स्कूल, रामकृष्ण मिशन, सिमुलतला आवासीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय एवं केंद्रीय विद्यालयों में नामांकन हेतु विशेष तैयारी कराई जाती है।”
प्रधानाचार्य ने यह भी बताया कि विद्यालय प्रशासन का लक्ष्य है कि हर वर्ष अधिक से अधिक संख्या में यहां के छात्र इन प्रतिष्ठित संस्थानों में चयनित हों।
उल्लेखनीय है कि प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को कल विद्यालय की वंदना सभा में एक विशेष समारोह के दौरान उनके माता-पिता सहित सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर विजेता छात्रों को प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान किए जाएंगे।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथियों ने विद्यालय के शिक्षकों और प्रबंधन की भी सराहना की, जिन्होंने बच्चों में कला, अनुशासन और देशभक्ति की भावना को विकसित करने का निरंतर प्रयास किया है।
अंत में कार्यक्रम का समापन “वंदे मातरम्” के सामूहिक गायन के साथ हुआ, जिसमें बच्चों, शिक्षकों और उपस्थित अतिथियों ने एक स्वर में राष्ट्र के प्रति अपनी श्रद्धा और समर्पण व्यक्त किया।
(संवाददाता – ‘दिव्य रश्मि न्यूज़’, पटना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com