सशस्त्र सीमा बल सीमांत पटना द्वारा रहार दियारा (सोनपुर) में चिकित्सा शिविर का आयोजन |


सशस्त्र सीमा बल, सीमांत मुख्यालय पटना तथा अखंड ज्योति आँख अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 18.11.2025 को सोनपुर प्रखंड के रहार दियारा गांव में एक दिवसीय मानव चिकित्सा शिविर एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया।
.jpeg)
शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। नेत्र परीक्षण, आँख संबंधी सभी रोगों की जाँच तथा निःशुल्क चश्मों तथा दवाओं का वितरण किया गया। पशु चिकित्सा शिविर में क्षेत्र के पशुपालकों के मवेशियों की जांच, उपचार एवं टीकाकरण की व्यवस्था की गई, जिससे स्थानीय किसानों को महत्वपूर्ण सहायता मिली।
सशस्त्र सीमा बल द्वारा समय–समय पर आयोजित ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य सीमावर्ती एवं दियारा क्षेत्रों के लोगों तक आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएँ पहुँचाना और जनहित में निरंतर सहयोग प्रदान करना है।
कार्यक्रम के सफल संचालन में एस. एस. बी. से डॉ अभय प्रकाश, उपमहानिरीक्षक (चिकित्सा), डॉ निशिकांत कमांडेंट (चिकित्सा), अखंड ज्योति आँख अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अभिषेक कुमार तथा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे |
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com