मर्यादाएं,शुचिता की संगिनी
**********************संबंध अंतर अपनत्व निर्झर,
परस्पर अथाह आदर भाव ।
मृदुल मधुर संवाद स्वर,
संस्कार मय वरिष्ठजन छांव ।
परंपराओं संग ज्ञान प्रज्ञान,
हिय ज्योत स्नेह प्रेम नंदिनी ।
मर्यादाएं,शुचिता की संगिनी ।।
शील शिष्ट व्यक्तित्व वेदी,
सदाचारित सौम्य व्यवहार ।
समय स्थान बिंदु सामंजस्य,
पुलकित प्रफुल्लित परिवार ।
हर कदम समग्र खुशियां ध्यान,
सहभागिता जन्य कादम्बिनी ।
मर्यादाएं,शुचिता की संगिनी ।।
सम्मान जनक भाषा संबोधन,
परिधान पट संस्कृति दर्शन ।
वंदन _स्तुति, इतिहास पैनोरमा,
दूरी असभ्य निम्न प्रदर्शन ।
पालन कुटुंब समाज रीति नीति,
असीम आनंदप्रद भव्य दैनंदिनी ।
मर्यादाएं,शुचिता की संगिनी ।।
बंधन_पटल स्वातंत्र्य आह्लाद,
नैसर्गिक सुख समृद्धि सरिता ।
प्रबंध नियोजन सौष्ठव उपमा,
यशस्विनी उज्ज्वल भविष्य नमिता ।
अष्ट प्रहर उत्सविक मनोरमा,
हर पल मनोहर जीवन मंदाकिनी ।
मर्यादाएं,शुचिता की संगिनी ।।
कुमार महेंद्र
(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag


0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com