शब्दाक्षर द्वारा स्व. कन्हैयालाल सहल की जयंती मनाई गई

शब्दाक्षर राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था द्वारा स्व. कन्हैयालाल सहल की जयंती पर गायत्री विद्यापीठ परिसर मे कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार जांगिड ने की तथा मुख्य अतिथि समाजसेवी कैलाश चोटिया विशिष्ट अतिथि जगदीश प्रसाद जांगिड, रामावतार सबलानिया, सज्जन जोशी थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्व. कन्हैयालाल सहल की फोटो पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किये गये।
जगदीश प्रसाद जांगिड ने अपने उदबोधन में कहा कि स्व. रामकुमार सहल के छह पुत्रों को सरस्वती की असीम कृपा रही। उनके पुत्रों ने शिक्षा साहित्य समाजसेवा मे नवलगढ का नाम रोशन किया। स्व. कन्हैयालालजी सहल ने हिंदी व राजस्थानी भाषा में सैकड़ो पुस्तकें लिखी। राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने के लिए उन्होने बहुत कोशिश की। राजस्थानी भाषा की लोकोक्तियों की शानदार व्याख्या की।
गोष्ठी मे ओमप्रकाश सैन, भवानी शंकर सैनी, रमाकांत सोनी, सुरेश कुमार जांगिड, नेमीचंद चोबदार, मुरली मनोहर चोबदार, पंकज शाह, अनिल बिरोलिया, सज्जन जोशी, रिद्धकरण बासोतिया ने कविता सुनाई। राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह ने दूरभाष पर समिति को बधाई दी और कहा कि हमें ऐसी हस्तियों को याद कर साहित्य क्षेत्र मे कीर्तिमान स्थापित करने वाली ऐसी विभूतियों को श्रदा सुमन अर्पित करने चाहिये।
मुख्य अतिथि कैलाश चोटिया ने कहा कि आज हम कन्हैयालाल जी के किये गये कार्यो को याद कर रहे है। राजस्थानी भाषा का शब्दकोश आकर्षक है। हमे अपने जीवन मे इस भाषा का प्रयोग करना चाहिये। यही स्व. कन्हैयालाल जी को श्रदांजलि होगी। इस अवसर पर शब्दाक्षर राष्ट्रीय संरक्षक शेखावाटी के प्रसिद्ध सेवा के लिए समर्पित वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ दयाशंकर जांगिड की धर्मपत्नि सरोज जांगिड के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रदांजलि दी गई। कार्यक्रम मे टी एम त्रिपाठी सुरेन्द्र ख्यालिया ओमी पंडित अनु महर्षि पुरणमल गोस्वामी उपस्थित रहे। कार्यकंम का संचालन कवि रमाकान्त सोनी ने किया।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com