एकता नगर बनेगा राष्ट्रीय एकता का प्रतीक — श्री अमित शाह, गृहमंत्री , भारत सरकार

पटना, मौर्य होटल से दिव्य रश्मि संवाददाता की रिपोर्ट
पटना के मौर्य होटल में आयोजित एक विशेष प्रेस वार्ता में केन्द्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह ने देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर गुजरात स्थित एकता नगर (स्टैच्यू ऑफ यूनिटी परिसर) में होने वाले भव्य आयोजनों की जानकारी दी।
गृहमंत्री ने कहा कि सरदार पटेल ने स्वतंत्र भारत के निर्माण में अतुलनीय योगदान दिया। उन्होंने 562 रियासतों का एकीकरण कर भारत की अखंडता और एकता को सुदृढ़ किया। उनके इसी अविस्मरणीय कार्य को स्मरण करते हुए आगामी 31 अक्टूबर से 3 नवंबर 2025 तक एकता नगर में राष्ट्रीय एकता पर्व का आयोजन किया जाएगा।
इस दौरान देशभर से हजारों युवाओं, सांस्कृतिक दलों, एनसीसी एवं एनएसएस के कैडेटों, किसान प्रतिनिधियों, सशस्त्र बलों के अधिकारियों तथा विभिन्न राज्यों के जनप्रतिनिधियों की भागीदारी रहेगी।
आयोजन में एकता मार्च, राष्ट्रीय एकता संगोष्ठी, सरदार पटेल पर आधारित प्रदर्शनी, सांस्कृतिक संध्या, युवाओं का एकता सम्मेलन तथा किसान सम्मेलन प्रमुख आकर्षण होंगे।
श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में एकता नगर न केवल सरदार पटेल की विचारधारा का प्रतीक बन चुका है, बल्कि यह नए भारत की एकता, अखंडता, और आत्मनिर्भरता के संकल्प का केंद्र भी है।
उन्होंने कहा कि सरदार पटेल का जीवन इस बात का उदाहरण है कि जब देश के सभी वर्ग, प्रदेश और समुदाय एक ध्वज के नीचे एकजुट होते हैं, तब भारत विश्व में एक शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में उभरता है।
गृहमंत्री ने बिहार की जनता से भी अपील की कि वे सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लें और सामाजिक सद्भाव, एकता एवं राष्ट्रीय सुरक्षा के मूल्यों को अपने जीवन में अपनाएँ।
कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकारों ने सरदार पटेल की जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा को ऐतिहासिक बताते हुए इसे राष्ट्र के लिए प्रेरणादायक पहल कहा।
सरदार पटेल के विचारों से प्रेरणा
सरदार पटेल का जीवन दृढ़ संकल्प, निस्वार्थ सेवा और राष्ट्रप्रेम की मिसाल था। उन्होंने कहा था — “राष्ट्र की एकता और अखंडता सबसे बड़ा धर्म है।”
उनके विचार आज भी हर भारतीय के लिए पथप्रदर्शक हैं। वे मानते थे कि भारत की असली ताकत उसकी विविधता और जनता की एकजुटता में निहित है।
आज जब देश विकास के नए युग में प्रवेश कर रहा है, तब सरदार पटेल के आदर्श हमें यह सिखाते हैं कि एकता, अनुशासन और त्याग के बिना कोई भी राष्ट्र महान नहीं बन सकता।
एकता नगर में होने वाला यह आयोजन न केवल उनके स्मरण का अवसर है, बल्कि भारत की आत्मा में निहित उस एकता का उत्सव भी है, जो हमें विश्व में अद्वितीय बनाती है।
— दिव्य रश्मि न्यूज़ ब्यूरो, पटना
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com