रावण दहन
जय प्रकाश कुवंरदुष्टों, पापियों और राक्षसों की बात करें,
तो सत्ययुग से लेकर कलियुग तक,
इस धरती पर अनेक ऐसे पैदा हुए,
जिनका नाम घृणा से लिया जाता है।
हिरण्याक्ष, हिरण्यकश्यप, रक्तबीज,
जालंधर, अंधक, बकासुर, कंस,
जरासंध कलि और महिषासुर आदि का नाम,
इन सब पात्रों में,
रावण, कुम्भकर्ण के साथ प्रमुखता से आता है।।
अपनी राक्षसी प्रवृत्ति, अदम्य शक्ति,
घोर पाप और अत्याचार के कारण,
इन सबका नाम इतिहास में अमर है।
राक्षस रूप में पैदा होते हुए भी ,
शक्तिशाली और पंडित ज्ञानी होने के कारण,
इन सबसे राक्षस राज रावण का नाम अलग है।।
दुर्गापूजा दशहरा में मूर्ति रूप में,
महिषासुर का वध माँ दुर्गा के हांथों दिखाया जाता है।
लेकिन पंडित, ज्ञानी होने के बावजूद भी,
सीता हरण और राम विमुख होने के कारण,
रावण को पुतले रूप में ,दशहरे के दिन,
खुले मैदान और अपार भीड़ के बीच,
हर साल जलाया जाता है।।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com