अंतिम उजास
पंकज शर्माजिंदगी की शाम में
एक और शाम उतर आई —
थकी हुई धूप की तरह,
धीरे-धीरे पिघलती हुई।
हसरतें,
जो कभी दिल की दीवारों पर
रंग भरती थीं उम्मीद के,
अब उतार चुकी हैं अपने चटख चेहरे।
वे अब धुँधले आईने हैं —
जिनमें समय की उँगलियाँ
धूल की लकीरें खींच चुकी हैं।
कभी जो आवाजें
मन के गलियारों में गूंजती थीं,
आज वे प्रतिध्वनियाँ भी नहीं रहीं,
बस हवा में एक नमी है,
जो कहती है —
कितना कुछ कहा नहीं गया।
स्मृतियों के बाग़ में
अब पत्ते नहीं झरते,
बस खामोशी झरती है,
और दूर कहीं
एक पुराना गीत
धीरे-धीरे बुझता जाता है।
शायद यही जीवन है —
उजालों का क्षय,
इच्छाओं का मौन,
और समय के साथ
स्वीकार का श्वास।
अब न कोई ग़म शेष है,
न कोई उत्सव शेष —
बस एक ठहरी हुई शांति है,
जिसमें
हर हार, हर जीत
एक समान हो गई है।
. स्वरचित, मौलिक एवं अप्रकाशित
✍️ "कमल की कलम से"✍️ (शब्दों की अस्मिता का अनुष्ठान)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
एक और शाम उतर आई —
थकी हुई धूप की तरह,
धीरे-धीरे पिघलती हुई।
हसरतें,
जो कभी दिल की दीवारों पर
रंग भरती थीं उम्मीद के,
अब उतार चुकी हैं अपने चटख चेहरे।
वे अब धुँधले आईने हैं —
जिनमें समय की उँगलियाँ
धूल की लकीरें खींच चुकी हैं।
कभी जो आवाजें
मन के गलियारों में गूंजती थीं,
आज वे प्रतिध्वनियाँ भी नहीं रहीं,
बस हवा में एक नमी है,
जो कहती है —
कितना कुछ कहा नहीं गया।
स्मृतियों के बाग़ में
अब पत्ते नहीं झरते,
बस खामोशी झरती है,
और दूर कहीं
एक पुराना गीत
धीरे-धीरे बुझता जाता है।
शायद यही जीवन है —
उजालों का क्षय,
इच्छाओं का मौन,
और समय के साथ
स्वीकार का श्वास।
अब न कोई ग़म शेष है,
न कोई उत्सव शेष —
बस एक ठहरी हुई शांति है,
जिसमें
हर हार, हर जीत
एक समान हो गई है।
. स्वरचित, मौलिक एवं अप्रकाशित
✍️ "कमल की कलम से"✍️ (शब्दों की अस्मिता का अनुष्ठान)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag


0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com