निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर प्रधानाचार्या डॉ सीमा पटेल ने छात्रा साधना प्रिया को दीं शुभकामनाएं

- छात्राएँ सभी क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का परचम लहरायें: डॉ सीमा पटेल
गया जी। जीबीएम कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग की छात्राओं ने स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग, एमयू द्वारा विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़कर भाग लिया। कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ सीमा पटेल ने विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाली छात्रा साधना प्रिया को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य पर आधारित नुक्कड़ नाटक की एमयू में शानदार प्रस्तुति हेतु छात्रा वैष्णवी कुमारी, कुमारी हर्षिता, साधना प्रिया, अनन्या, खुशी, काजल, श्वेता, लक्ष्मी, सोनी, नंदनी, सुजाता एवं प्रियंका की भी सराहना की। एमयू में छात्राओं को मेमेंटो तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। छात्रा अनन्या, वंदना भारती, खुशी, काजल एवं याशफा द्वारा बनाये गये पोस्टर्स की भी सराहना हुई। छात्राओं ने समाज में विभिन्न विपरीत चुनौतियों के मध्य मानसिक स्वास्थ्य को कैसे ठीक रखा जाये, मानसिक तनाव के कारण और निवारण आदि ज्वलंत विषयों पर पोस्टर्स बनाये थे। छात्राएँ मनोविज्ञान विभाग की अध्यक्ष प्रीति शेखर के नेतृत्व में एमयू गयी थीं।
कॉलेज की जन संपर्क अधिकारी डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी ने बताया कि प्रधानाचार्या डॉ पटेल ने मनोविज्ञान विभाग सहित पूरे कॉलेज परिवार को बधाइयाँ देते हुए कहा कि हम सभी की यह कामना है कि जीबीएम कॉलेज की छात्राएँ सभी क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का परचम लहरायें। उन्होंने कहा कि कॉलेज में विभिन्न विभागों द्वारा श्रृंखलाबद्ध रूप में पेरेंट्स टीचर्स मीट का आयोजन भी छात्राओं के हित में ही किया गया। बैठक में शामिल अभिभावकों द्वारा प्राप्त सकारात्मक सहयोग के लिए कृतज्ञता जताते हुए डॉ पटेल ने शीघ्र ही कॉलेज में अलुमनाई मीट के आयोजन करने की भी बात कही।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com