विश्व ऑक्यूपेशनल थेरेपी एवं फिजियोथेरेपी दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन।

दिनांक 03/11/2025 को "बिहार कॉलेज ऑफ फिजियोथेरेपी एंड ऑक्यूपेशनल थेरेपी विकलांग भवन अस्पताल कंकड़बाग पटना के सभागार में "विश्व ऑक्यूपेशनल थेरेपी एवं विश्व फिजियोथेरेपी दिवस "का संयुक्त रूप से आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बीसीपीओ के डॉ प्रियदर्शी आलोक,सह प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष ऑक्यूपेशनल थेरेपी विभाग एवं डॉ मनोज कुमार,सह प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष फिजियोथेरेपी विभाग ने संयुक्त रूप से बयान जारी कर कहा कि विश्व ऑक्यूपेशनल थेरेपी दिवस एवं विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर साप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जो 03/11/2025 तक हर्षपूर्वक मनाया जाएगा।इस अवसर पर चिकित्सा विज्ञान के महत्वपूर्ण अंग फिजियोथेरेपी एवं ऑक्यूपेशनल थेरेपी के क्षेत्र में जन-मानस को जागरूक करने से लेकर विभिन्न प्रकार के शैक्षणिक क्रिया कलापों से चिकित्सकों एवं कॉलेज के छात्र - छात्राओं को अवगत कराने से संबंधित कार्यक्रम एक सप्ताह तक चलाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष फिजियोथेरेपी दिवस का थीम "HEALTHY AGEING" पर फोकस किया जाएगा जबकि ऑक्यूपेशनल दिवस का थीम "OCCUPATIONAL THERAPY IN ACTION" पर फोकस किया जाएगा।
कार्यक्रम
विशेष रूप से इस कार्यक्रम में भाग लेने हेतु पश्चिम बंगाल के डॉ अमृत विश्वास और अहमदाबाद के डॉ दीपक गंजीवाले आ रहे हैं । डॉ अमृत विश्वास विशेष रूप से " Workshop on Kinesio Sports Taping" विषय पर अपना व्याख्यान देंगे, जबकि डॉ दीपक गंजीवाले " Workshop on Low Cost Wire Splinting " विषय पर अपना व्याख्यान देंगे।
सभी कार्यक्रम विकलांग भवन अस्पताल के सभागार में आयोजित किए जाएंगे। विकलांग भवन अस्पताल, पटना के विभागाध्यक्ष सह नियंत्रण अधिकारी डॉ किशोर कुमार के स्वागत भाषण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ होगा।वे दोनों विधाओं के महत्त्व को चिकित्सकों एवं कॉलेज के छात्र छात्राओं को विस्तारपूर्वक समझाएंगे।इसके बाद ऑक्यूपेशनल थेरेपी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ प्रियदर्शी आलोक कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को संबोधित करेंगे। विदाई भाषण फिजियोथेरेपी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मनोज कुमार देंगे। इसके बाद कॉलेज के छात्र - छात्राओं द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया जाएगा। तदोपरांत डॉ अमृत विश्वास द्वारा "Kinesio Sports Taping "पर कार्यशाला आयोजित की जाएगी। इसके बाद भोजनावकाश होगा। द्वितीय सत्र में डॉ दीपक गंजीवाले द्वारा " Low Cost Wire Splinting" कार्यशाला आयोजित की जाएगी।मंच का संचालन डॉ इमरान के द्वारा किया जाएगा।अंत में प्रमाण पत्र का वितरित किया जाएगा। धन्यवाद ज्ञापन शैक्षणिक प्रभारी डॉ अभय कुमार जायसवाल करेंगे
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com