वाराणसी की तर्ज पर अथमलगोला में भव्य संध्या गंगा आरती का आयोजन

— संवाददाता: सुरेन्द्र कुमार रंजन,
अथमलगोला, पटना: छठ महापर्व के पावन अवसर पर 28 अक्टूबर 2025 को अथमलगोला प्रखंड के रामनगर करारी कछार पंचायत स्थित बाबा साहब गंगा घाट पर वाराणसी की तर्ज पर आयोजित भव्य संध्या गंगा आरती का शुभ समापन श्रद्धा, भक्ति और दिव्यता के अद्भुत वातावरण में हुआ।
इस भव्य आयोजन का सफल संचालन बाल समाज छठ पूजा समिति, अथमलगोला द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संध्या 5:00 बजे भजन-कीर्तन से हुआ, जिसने पूरे घाट परिसर को भक्तिमय वातावरण से भर दिया। इसके उपरांत समिति के वरिष्ठ कार्यकर्ता, पूर्व मुखिया एवं पैक्स अध्यक्ष संतोष सिंह ने दीप प्रज्वलित कर मुख्य आरती कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
आरती के दौरान क्षेत्र के प्रतिष्ठित चिकित्सक एवं समाजसेवी डॉ. सियाराम सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लेकर गंगा माता के समक्ष श्रद्धा अर्पित की।
🔹 वाराणसी जैसी भव्यता में सजी आरती
संध्या 5:45 बजे से आरती का शुभारंभ वाराणसी एवं उमानाथ (बाढ़) की संयुक्त टीम द्वारा किया गया, जिसमें राजा बाबा, रामाकांत बाबा, बिट्टू बाबा एवं उनकी पूरी टीम ने मंत्रोच्चार और वैदिक विधि के साथ गंगा आरती सम्पन्न की।
पूरे घाट पर दीपों की पंक्तियाँ, शंखनाद और मंत्रों की गूंज से वातावरण अलौकिक बन गया। उपस्थित श्रद्धालु ऐसा अनुभव कर रहे थे मानो वे स्वयं वाराणसी की प्रसिद्ध गंगा आरती का प्रत्यक्ष दर्शन कर रहे हों।
भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए आयोजन समिति की ओर से बड़े-बड़े एलईडी स्क्रीन लगाए गए ताकि हर कोई आरती का दर्शन आसानी से कर सके। गंगा तट पर उमड़ी हजारों की भीड़ मंत्रमुग्ध होकर “गंगे माता की जय” के जयघोष में लीन रही।
🔹 श्रद्धालु हुए भावविभोर
आरती की दिव्यता और भव्यता ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। दीपों की रोशनी में जब गंगा जल चमक उठा, तो श्रद्धा और भक्ति का संगम हर हृदय में उतर गया। अनेक भक्त आरती के दौरान भावविह्वल होकर आंखों में आंसू लिए गंगा माता का आशीर्वाद मांगते नजर आए।
🔹 सम्मान समारोह एवं प्रसाद वितरण
आरती के पश्चात श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया। तत्पश्चात समिति की ओर से करीब 250 गणमान्य व्यक्तियों को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह पूरे आयोजन की गरिमा में चार चांद लगा गया।
🔹 सफल आयोजन के नायक
कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के सक्रिय सदस्यों —
शिव शंकर चौहान, प्रद्युम्न कुमार गुप्ता, नीतीश कुमार, अभिषेक कुमार, मंटू कुमार, विकास कुमार, अभिजीत कुमार, गुड्डू सिंह सहित अनेक कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा। सभी ने मिलकर पूरे कार्यक्रम को अनुशासन, श्रद्धा और समर्पण के साथ संपन्न कराया।
🔹 आस्था और संस्कृति का संगम
अथमलगोला के बाबा साहब गंगा घाट पर आयोजित यह आरती न केवल धार्मिक आयोजन थी, बल्कि यह गंगा, छठ और भारतीय संस्कृति के प्रति आस्था और सम्मान का प्रतीक भी बनी।
स्थानीय लोगों ने कहा कि आने वाले वर्षों में यह आयोजन वार्षिक परंपरा के रूप में और भी भव्य रूप लेगा।
अंत में, पूरे अथमलगोला क्षेत्र में गंगा आरती की यह शाम लंबे समय तक लोगों के मन में भक्ति, शांति और गर्व की स्मृति के रूप में जीवित रहेगी —“जहाँ गंगा है, वहाँ आस्था है — और जहाँ आस्था है, वहीं भारत की आत्मा बसती है।” 🌼
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com