Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

शक्ति के वंदन से,विजय श्री अभिनंदन

शक्ति के वंदन से,विजय श्री अभिनंदन

दृढ़ संकल्प लक्ष्यबद्ध कर्म,
सकारात्मक सोच परम बिंदु ।
आशा उमंग हर्ष हिलोरित,
सरित आनंद अंतर सिंधु ।
सत्य अटल शाश्वत अप्रतिम,
सदा अस्त असत्य क्रंदन ।
शक्ति के वंदन से,विजय श्री अभिनंदन ।।


स्वच्छ स्वस्थ तन मन,
सफलता प्राप्य अहम ।
परास्त पथ कंटक बाधा,
आत्मविश्वास मैत्री पैहम ।
धर्म रक्षा प्रतिज्ञा शीर्ष,
निज संस्कृति संस्कार मंडन ।
शक्ति के वंदन से,विजय श्री अभिनंदन ।।


चिंतन मनन भाव तरंगिणी,
पुरुषार्थ पथ दिव्य गमन ।
आचमन आध्यात्म ओज,
नैराश्य वैमनस्य मूल शमन ।
शौर्य साहस पराक्रम संग,
रणभूमि जयकार रंजन ।
शक्ति के वंदन से,विजय श्री अभिनंदन ।।


पाप काम क्रोध लोभ,
प्रगति राह वृहत्त बाधा ।
मोह मद अहंकार आलस्य संग,
सुख समृद्धि वैभव आधा ।
हिंसा चोरी जड़ तज,
जीवन सुरभि सम चंदन ।
शक्ति के वंदन से,विजय श्री अभिनंदन ।।


*कुमार महेंद्र*
(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ