Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

दीप वर्तिकाएं ज्योतिर्मय, राघव के अभिनंदन में

दीप वर्तिकाएं ज्योतिर्मय, राघव के अभिनंदन में

कुमार महेंद्र
जन ह्रदय पुनीत पावन,
सर्वत्र स्नेह प्रेम सम्मान ।
कलयुग रूप त्रेता सदृश,
अयोध्या सम सारा जहान ।
मर्यादा पुरुषोत्तम दिग्दर्शन,
आराधना स्तुति वंदन में ।
दीप वर्तिकाएं ज्योतिर्मय,राघव के अभिनंदन में ।।


चतुर्दश वर्ष वनवास इति श्री,
रघुनंदन साकेत वापसी अनूप ।
मनुज सर्व जीव जंतु विभोर,
विस्मृत निशि दिन छाया धूप ।
जीवन आनंद सार बिंब,
बस रघुराई चरण स्पंदन में ।
दीप वर्तिकाएं ज्योतिर्मय,राघव के अभिनंदन में ।।


स्वस्थ स्वच्छ सारा परिवेश,
सकारात्मक आचार विचार ।
प्रकाश जीवन दर्शन अब ,
सघन तिमिर विलोप विहार ।
हर आहट स्वर राम मय ,
शुभ मंगल अर्थ मंथन में ।
दीप वर्तिकाएं ज्योतिर्मय,राघव के अभिनंदन में ।।


शुद्ध सात्विक जन धारा,
शीर्ष धर्म परंपरा संस्कार ।
चरित्र आदर्श राह गमन,
अपनत्व अंतर्संबंध आधार ।
रीति नीति उत्तम शोभना ,
सृष्टि दृष्टि राम आभा रंजन में ।
दीप वर्तिकाएं ज्योतिर्मय,राघव के अभिनंदन में ।।


कुमार महेंद्र
(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ