शब्दाक्षर द्वारा हिंदी दिवस पर काव्य अनुष्ठान
शब्दाक्षर द्वारा हिंदी दिवस पर काव्य अनुष्ठान

- गायत्री शक्तिपीठ में हिंदी दिवस पर शब्दाक्षर राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था राजस्थान ईकाई द्वारा काव्य अनुष्ठान किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शब्दाक्षर राष्ट्रीय संरक्षक वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ दयाशंकर जांगिड ने की। मुख्य अतिथि प्रसिद्ध चिकित्सक डाॅ भास्कर बी रावल थे। मंच पर शब्दाक्षर प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार जांगिड कैलाश चोटिया चेतना अध्यक्ष ठाकुर आनंदसिंह शेखावत संदर्श अध्यक्ष जगदीश प्रसाद जांगिड शब्दाक्षर नगर अध्यक्ष डाॅ अनिल कुमार शर्मा इंजीनियर भंवरलाल जांगिड़ प्रांतपाल रामावतार सबलानिया थे।
कार्यक्रम में कवियों ने एक से बढ़कर एक हिंदी विषय पर रचना प्रस्तुत कर समां महकाया। कवि भवानी शंकर सैनी डाॅ अनिल कुमार शर्मा डाॅ अंबरिश शर्मा डाॅ कैलाश शर्मा सुरेश कुमार जांगिड संत कुमार सोनी हरेन्द्र त्यागी अनिल जज्बाती रिद्धकरण बासोतिया कृष्ण कुमार दायमा रमाकांत सोनी ओमप्रकाश सैन दीपचंद पंवार महेन्द कुमावत ने गीत गजल कविताएं सुनाकर हिंदी की महता गाई। राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह ने दूरभाष पर स्थानीय कवियों को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की।
कार्यक्रम में सीताराम घोडेला मुरली मनोहर चोबदार दिनेश चन्देल सी.एल सैनी अवधेश सर्राफ लोकेश कुमार बाबूलाल शर्मा रतन नारनोलिया प्रज्ञा लाइब्रेरी के विद्यार्थी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शब्दाक्षर जिलाध्यक्ष कवि रमाकांत सोनी ने किया।
अध्यक्षता करते हुये डाॅ जांगिड ने कहा कि हिंदी समृद्ध भाषा है जैसी बोली जाती है वैसी ही लिखी जाती है। लोग माल्यार्पण शब्द का जीवित लोगो को माला पहनाने में उच्चारण करते है जो बहुत ही गलत है उनको पुष्प माला भंेट की जाती है माल्यार्पण शब्द दिवंगत की मूर्ति या फोटो पर किया जाता है आपने कहा हमें ज्यादा से अपने व्यवसाय पत्रकारिता, बोलचाल में हिंदी भाषा का उपयोग करना चाहिये। आपने शब्दाक्षर द्वारा जिला राज्य स्तर व राष्ट्रीय स्तर पर किये जाने वाले कार्यक्रमों की कवियों व समाजसेवियों को धन्यवाद दिया। पूरे हिंदुस्तान में नवलगढ व राजस्थान झुंझुनू जिले की छवि उजागर हुई है। चूंकि मुझे राष्ट्रीय संरक्षक बनाया गया है हिंदी को राजभाषा से राष्ट्र भाषा बनाने का प्रयत्न करेंगे। हिंदी दिवस के उपलक्ष में अलायंस क्लब नवलगढ द्वारा हिंदी लेखन प्रतियोगिता का काॅलेज स्तर पर आयोजन किया गया है जिसका विषय शेखावाटी की हवेलियों का संरक्षण रखा गया है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com