एम्स पटना में माय भारत स्वयंसेवकों का राज्य स्तरीय सेमिनार संपन्न

पटना। मेरा युवा भारत, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में रविवार को स्थानीय एम्स, पटना के सभागार में माय भारत स्वयंसेवकों का एक दिवसीय राज्य स्तरीय सेमिनार आयोजित किया गया। सेमिनार में बिहार के सभी 38 जिलों से 923 स्वयंसेवकों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में सहयोगी संस्था रामभाऊ मालगी प्रबोधिनी, नई दिल्ली के रिसोर्स पर्सन्स ने युवा नेतृत्व, व्यक्तित्व विकास और सामाजिक कार्यों पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया।
श्री वैभव बेदारकर ने माय भारत के माध्यम से युवा क्लब एवं स्थानीय नेतृत्व को सशक्त बनाने पर बल देते हुए युवाओं से समाज की मुख्यधारा में जुड़कर कार्य करने का आह्वान किया।
जीएसटी में हुए संशोधन पर बोलते हुए सुश्री पललवी झा ने स्वयंसेवकों की भूमिका को रेखांकित किया और युवाओं से अपील की कि वे आमजन को इस संशोधन से होने वाले लाभों से अवगत कराएं।
द्वितीय सत्र में श्रीमती प्रिया नाथ ने सामाजिक मीडिया के प्रभावकारी उपयोग पर विचार रखते हुए युवाओं को सही दिशा में इसके प्रयोग के लिए प्रेरित किया। वहीं श्री कमलाकांत पाठक, निदेशक रामभाऊ मालगी प्रबोधिनी ने स्थानीय सामुदायिक परियोजनाओं को बढ़ावा देने और युवा परिवर्तन कार्य की आवश्यकता पर जोर दिया।
इस अवसर पर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के अधिकारी श्री प्रकाश वैद्य, श्री आर. एन. त्यागी, श्री तरंग एवं श्री नरेंद्र (सहायक निदेशक, माय भारत, दिल्ली) ने भी स्वयंसेवकों को संबोधित किया।
सेमिनार का सफल आयोजन माय भारत, पटना बिहार के राज्य निदेशक श्री सूर्यकांत कुमार के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com