Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

प्रेम का पैग़ाम लेकर शांतिदूत पानीपत रवाना

प्रेम का पैग़ाम लेकर शांतिदूत पानीपत रवाना

पटना ।
गांधीवादी विचारधारा पर आधारित प्रेम यूथ फाउंडेशन के शांतिदूत दल ने आज पटना से हरियाणा के पानीपत के लिए प्रस्थान किया। यह दल वहाँ आयोजित होने वाले ग्लोबल यूथ फेस्टिवल में हिस्सा लेगा, जिसका आयोजन राष्ट्रीय युवा योजना के तत्वावधान में 2 से 7 अक्टूबर तक किया जा रहा है।

फाउंडेशन के संस्थापक गांधीवादी प्रेम जी ने बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय युवा महोत्सव में देशभर से आए युवा एक-दूसरे की संस्कृति, खान-पान, भाषा और जीवनशैली से परिचित होंगे। साथ ही विभिन्न प्रदेशों की लोक कलाओं का भी प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से युवा न केवल भाषा और श्रम संस्कार सीखते हैं, बल्कि "वसुधैव कुटुम्बकम्" की भावना भी मजबूत होती है।

टीम लीडर अनंता कुमारी ने कहा कि “भिन्नता में एकता भारत की पहचान है और गंगा-जमुनी संस्कृति हमारी शान है। जात-पात, धर्म, भाषा या क्षेत्र के आधार पर समाज को बाँटने के प्रयासों को विफल करना हम सबका परम कर्तव्य है।" उन्होंने यह भी जोड़ा कि भारत में हर कुछ किलोमीटर पर बोली और संस्कृति बदल जाती है, फिर भी जन्म के समय हर बच्चा समान होता है।

फाउंडेशन का मानना है कि आज विश्व में युद्ध और संघर्ष धर्म, भाषा और जातीयता के नाम पर हो रहे हैं, जबकि हम सभी एक ही परमात्मा के अंश हैं। विश्व शांति की स्थापना के लिए फाउंडेशन लगातार इस प्रकार के आयोजनों में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करता रहा है।

भारत दुनिया का सबसे युवा देश है और युवाओं की ऊर्जा, प्रतिभा और सकारात्मक दृष्टिकोण के बल पर ही देश विश्व पटल पर अग्रणी भूमिका निभा सकता है।

शांतिदूतों की इस टोली में अनंता कुमारी, पल्लवी कुमारी, संजीव बिहारी, नलिनेश पाठक, प्रियंका कुमारी और रघुवीर कुमार शामिल हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ