ऐ मेरे देश के नेताओं
अरविन्द अकेला
ऐ मेरे देश के नेताओं
ऐ मेरे देश के नेताओं
जरा सुन लो अपनी कहानी
तूने कुकर्म जो इतने किए हैं
उससे शर्मसार है हर हिन्दुस्तानी।
ऐ मेरे देश के...l
तेरे धोटाले की लिस्ट बड़ी है
किए हैं अनगिनत बेईमानी।
सदन में कुर्सी तोड़कर
पहुंचाया देश को हानि।
ऐ मेरे देश के...।
तूने झूठे वादे किए हैं
जन-जन के चैन लूट लिए हैं
दगा दिए जनता को
किए हैं बहुत मनमानी।
ऐ मेरे देश के...l
तू निकला भ्रष्टाचार के पुजारी
तुने स्वर्ग सी जिन्दगी गुजारी
जन जन को मुश्किल में छोड़ा
छीना उनका दानापानी।
ऐ मेरे देश के...l
तू तो बड़ा मदारी निकला
जन-जन को मुर्ख बनाया
तेरे कारण ही बनी मुख्यमंत्री
तेरी अनपढ जनानी।
ऐ मेरे देश के...l
तूने पल-पल देश को ठगा है
तू अपने क्षेत्र से भागा है
जाओगे जब फील्ड में
पड़ेगी कीमत चुकानी।
ऐ मेरे देश के...l
तूने संसद में आँख मारी
देखी जिसे दुनिया सारी
शर्मशार किया तूने देश को
गिराकर आँख का पानी।
ऐ मेरे देश के...l
तूने देश के दो टुकड़े किए है
अपने मुखड़े चमका लिए हैं
भूल गये उन शहीदों को
जो थे अमर बलिदानी।
ऐ मेरे देश के...l
तूने देश को मारा चांटा
उसे बैकवर्ड-फारवर्ड में बाँटा
करवाये देश में दंगे
दिखाकर अपनी शैतानी।
ऐ मेरे देश के...l
जब देश में हो रहा था दंगा
तुम सो रहे थे नंगा
कराह रहे थे जब देशवासी
आया नहीं तेरी आँखों में पानी
ऐ मेरी देश के...l
अब जनता नहीं माफ करेगी
तेरा पूरा हिसाब करेगी
तुझे कुटेगी खूब इतने
भूल जाओगे अपनी कारस्तानी।
ऐ मेरे देश के...l
----------0-------- अरविन्द अकेला
पूर्वी रामकृष्ण नगर, पटना-27
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com