Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

बाजारवाद पर अंकुश,उपभोक्ता संचेतना से

(राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस__2025 )

बाजारवाद पर अंकुश,उपभोक्ता संचेतना से

कुमार महेंद्र
सही कीमत उत्तम सामग्री सेवा,
हर उपभोक्ता परम अधिकार ।
पटाक्षेप अवांछित भ्रामक बिंदु,
वंदन वैध व्यापार व्यवहार ।
गुणवत्ता संग उचित मूल्य,
क्षतिपूर्ति नियम अवहेलना से ।
बाजारवाद पर अंकुश,उपभोक्ता संचेतना से ।।


हिंद राष्ट्र उपभोक्ता हित,
संरक्षण अधिनियम प्रावधान ।
सदा सशक्त वैधानिक प्रहरी,
नित तत्पर समस्या समाधान ।
उन्नीस सौ छियासी शुभ वर्ष,
मुक्ति व्यावसायिक शोषण रेतना से ।
बाजारवाद पर अंकुश,उपभोक्ता संचेतना से ।।


सुरक्षा संसूचना चयन,
उपभोक्ता नैतिक परिक्षेत्र ।
सुनवाई परितोष शिक्षा ,
खुशियां आह्लादित नेत्र ।
क्रय दो दिवस अवधि अंतर,
शिकायत सहर्ष निवेदना से ।
बाजारवाद पर अंकुश,उपभोक्ता संचेतना से ।।


उपभोक्ता हित त्रिस्तरीय तंत्र,
जिला राज्य राष्ट्र स्तर आयोग ।
एक करोड़ रुपए तक जिला,
राज्य दस करोड़ अधिक राष्ट्र अभियोग ।
व्यवसाय उपभोक्ता मधुर संबंध ,
ध्येय परस्पर हित रक्षा परिवेदना से ।
बाजारवाद पर अंकुश,उपभोक्ता संचेतना से ।।


कुमार महेंद्र
(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ