जीबीएम कॉलेज में अंग्रेजी विभाग एवं उर्दू विभाग द्वारा स्पीच कम्पटीशन का हुआ आयोजन

- छात्राओं ने "प्रेमचंद एण्ड मुल्क राज आनंद : टू चैम्पियन्स अॉफ द मार्जिनलाइज़्ड सेक्शन्स अॉफ द सोसायटी" विषय पर रखे विचार
गया जी। गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में अंग्रेजी विभाग एवं उर्दू विभाग द्वारा प्रधानाचार्या डॉ सीमा पटेल के संरक्षण में स्टूडेंट इन्डक्शन प्रोग्राम एवं आईक्यूएसी के तत्वावधान में "प्रेमचंद एण्ड मुल्क राज आनंद : टू चैम्पियन्स अॉफ द मार्जिनलाइज़्ड सेक्शन्स अॉफ द सोसायटी" विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्या डॉ सीमा पटेल, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी, डॉ पूजा, डॉ शबाना परवीन हुसैन, एसआईपी प्रभारी डॉ वीणा जायसवाल, रसायनशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. अफशां सुरैया, अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. सहदेब बाउरी, राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ शगुफ्ता अंसारी, जंतुविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ फरहीन वज़ीरी, वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष, एवं उपस्थित प्रोफेसरों ने दीप प्रज्ज्वलन करके किया।
तत्पश्चात अंग्रेजी विभाग की छात्रा आस्था कुमारी, आंचल कुमारी, किट्टू कुमारी, स्नेहा कुमारी, दिव्यांशी कुमारी ने इंग्लिश वेलकम सॉन्ग की सुमधुर प्रस्तुति दी। वहीं उर्दू विभाग की छात्रा सिमरन खातून, साबिया खातून, सना परवीन, मैमुना परवीन, निशात अंजुम, अफरीन परवीन, सबा नाज़, मंतशा, मुस्कान, इस्मत ने ग़ज़ल प्रस्तुत किया। नैना कुमारी एवं ज्योति कुमारी ने इंग्लिश पोएट्री रेसिटेशन में भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन उर्दू विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ नुद्रतुन निसां एवं अंग्रेजी विभाग की डॉ अफशां नाहिद ने किया। इंग्लिश स्पीच कम्पटीशन में आस्था सिन्हा प्रथम, काजल कुमारी द्वितीय एवं स्नेहा सिन्हा तृतीय स्थान पर रहीं, जबकि उर्दू में निशात अंजुम प्रथम, मंतशा परवीन द्वितीय, एवं इस्मा खातून तृतीय स्थान पर रहीं। प्रतियोगिता में दिव्यांशी, रितिका मधु, अफ्रीन परवीन, सना परवीन ने भी भाग लिया। निर्णायक मंडल के सदस्यों में डॉ. प्रियंका कुमारी, डॉ अनामिका कुमारी, डॉ प्यारे मांझी, डॉ पूजा, डॉ नगमा शादाब, डॉ जया चौधरी रहे। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के फैकल्टीज की उपस्थिति रही।

हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com