अश्व धोक संग,दिव्य ज्योत चमत्कार
शेखावाटी स्वर्ण नगरी नवलगढ़,छटा अद्भुत अनुपम विशेष ।
कृपा नगर सेठ बाबा रामदेव,
रज रज मंदिर अनुपमा अधिशेष ।
प्रातः संध्या आरती मनहर,
भाद्रपद दशमी लक्खी मेला साकार ।
अश्व धोक संग,दिव्य ज्योत चमत्कार ।।
मेला पूर्व दिवस भाद्रपद नवमी,
परा परंपरा उत्साह अथाह ।
श्वेत ध्वज वाहक तुरंग धोक,
जनमानस साक्षात गवाह ।
उत्सविक उमंग नगर परिध,
मेला श्री गणेश पुनीत आधार ।
अश्व धोक संग,दिव्य ज्योत चमत्कार ।।
वात्सरिकी ज्योत भव्य दर्शन,
सदैव अति शुभ मंगलकारी ।
सुख समृद्धि मय जीवन पथ,
सर्व दुःख कष्ट पीड़ा उपचारी ।
अहो भाग्य दर्श अवसर प्रसाद ,
सर्वत्र बाबा अनुकंपा अपरंपार ।
अश्व धोक संग,दिव्य ज्योत चमत्कार ।।
अनंत नमन बाबा रामदेव जी,
मेला उत्संग मोहक नजारा ।
लोक रंग अट्टहास अठखेलियां ,
अविरल सरस कौमी एकता धारा ।
खान पान मनोरंजन पसंद क्रय ,
मेलार्थी आभा आनंद अपार ।
अश्व धोक संग,दिव्य ज्योत चमत्कार ।।
कुमार महेन्द्र
(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com