आयुष्मान कार्ड वितरण और छात्राओं की सहभागिता से गूंजा बिहारशरीफ का श्रम कल्याण मैदान

नालंदा/पटना, 02 सितम्बर 2025 – सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो (सी.बी.सी.), पटना द्वारा आयोजित ‘विकसित भारत का अमृत काल – सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण के 11 साल’ विषय पर चल रहे 5 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी सह जागरूकता अभियान के चौथे दिन का आयोजन सोमवार को बिहारशरीफ के श्रम कल्याण मैदान में उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम की सबसे खास बात रही कि मौके पर आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया, जिससे कई लाभार्थियों को सीधा फायदा मिला। साथ ही, एस.एस. बालिका विद्यालय +2 की छात्राओं ने अपने प्रधानाध्यापक डॉ. अभय कुमार के नेतृत्व में प्रदर्शनी का अवलोकन किया और सरकार की 11 वर्षों की लोक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
🔹 छात्राओं की जागरूकता और सहभागिता
भारतीय डाक विभाग और स्वास्थ्य विभाग, बिहारशरीफ द्वारा लगाए गए स्टॉल पर छात्राओं को सुकन्या योजना, डाक बीमा योजना, आयुष्मान भारत योजना, मुफ्त स्वास्थ्य सेवाओं आदि के बारे में विस्तार से बताया गया। तत्पश्चात छात्राओं ने योजनाओं पर आधारित प्रश्नोत्तरी और संवाद कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
🔹 कार्यक्रम का उद्घाटन और संबोधन
कार्यक्रम का शुभारंभ सी.बी.सी. क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी प्रकाश कुमार सिंह ने किया।
उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य है – “सरकार की योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना और ऑन-द-स्पॉट निशुल्क सेवा उपलब्ध कराना।”
विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ. अभय कुमार ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना का उल्लेख करते हुए कहा – “आज बेटियां हर क्षेत्र में कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही हैं, यहां तक कि फाइटर जेट भी उड़ा रही हैं। अभिभावकों को चाहिए कि वे बच्चों को विद्यालय भेजें, ताकि 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बन सके।”
🔹 सम्मान और समापन
कार्यक्रम के अंत में आयुष्मान लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बांटे गए।
प्रश्नोत्तरी में विजयी छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
संचालन सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अमरेंद्र मोहन ने किया और धन्यवाद ज्ञापन सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अरविंद कुमार ने प्रस्तुत किया।
🔹 अभियान की विशेषता
इस 5 दिवसीय अभियान के तहत
डाक विभाग द्वारा प्रतिदिन आधार सेवा, सुकन्या योजना, डाक बीमा योजना उपलब्ध कराई जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से मुफ्त चिकित्सा सुविधा और आयुष्मान कार्ड वितरण किया जा रहा है।
जीविका दीदी द्वारा जूट उत्पादों का स्टॉल और रिंकू दिव्यांग फाउंडेशन द्वारा निशुल्क सेवा भी लोगों को आकर्षित कर रही है।
👉 यह जागरूकता अभियान न सिर्फ़ योजनाओं की जानकारी देने का माध्यम बना, बल्कि छात्राओं और आम नागरिकों को सीधे-सीधे लाभान्वित भी किया। बिहारशरीफ का यह आयोजन, वास्तव में “विकसित भारत” की झलक साबित हुआ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com