वरिष्ठ पत्रकार एस.एन. श्याम को रोटरी क्लब ऑफ पटना कंकड़बाग ने किया सम्मानित.jpeg)
.jpeg)
- तीन दशकों से अधिक के पत्रकारिता योगदान के लिए एंड्रॉइड मोबाइल भेंट कर जताया गया सम्मान
पटना, 5 अगस्त 2025।
रोटरी क्लब ऑफ पटना कंकड़बाग के तत्वावधान में एक सादे और गरिमामय समारोह में वरिष्ठ पत्रकार श्री एस.एन. श्याम को एंड्रॉइड मोबाइल भेंट कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 30 वर्षों से अधिक के निष्पक्ष, निर्भीक और समर्पित योगदान के लिए प्रदान किया गया।
समारोह में क्लब के पूर्व अध्यक्ष (IPP) रोटेरियन राज किशोर सिंह ने उन्हें मोबाइल सौंपते हुए कहा,
“श्री एस.एन. श्याम जैसे समर्पित पत्रकार समाज के लिए एक प्रेरणा हैं। उन्होंने दशकों तक अपनी लेखनी से समाज को जागरूक करने का कार्य किया है।”
इस अवसर पर क्लब के वर्तमान अध्यक्ष रोटेरियन अजीत कुमार सिन्हा ने श्री श्याम को बधाई देते हुए कहा,

“रोटरी क्लब का उद्देश्य ऐसे व्यक्तित्वों को सम्मानित करना है जो निस्वार्थ भाव से समाज को दिशा देने का कार्य करते हैं। श्री श्याम का योगदान हम सभी के लिए अनुकरणीय है।”
कार्यक्रम में क्लब की पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन किरण कुमारी, रोटेरियन सोनी कुमारी, ऋषव आनंद एवं विद्या भूषण की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। सभी ने श्री श्याम को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और उनके स्वस्थ, सक्रिय एवं प्रेरणास्पद जीवन की कामना की।
यह आयोजन आत्मीयता एवं सादगीपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ, जिसमें रोटरी क्लब के सदस्यों ने आपसी सौहार्द, समाजसेवा और सकारात्मक पत्रकारिता के मूल्यों को पुनः स्मरण करते हुए समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com