डॉ. जगन्नाथ की राजनीति समर्पित जनसेवा का पर्याय थी : डॉ. विवेकानंद मिश्र
.jpeg)
गया। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय डॉ. जगन्नाथ मिश्र की षष्ठ पुण्यतिथि के अवसर पर आज गोलबगीचा स्थित डॉ. विवेकानंद मिश्र के आवास पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
विदित हो कि डॉ. विवेकानंद मिश्र का स्व. डॉ. मिश्र से निकटतम पारिवारिक संबंध रहा है, इसलिए यह आयोजन उनके आवास पर विशेष भावनात्मक माहौल में संपन्न हुआ।
सभा की अध्यक्षता भारतीय राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा एवं कौटिल्य मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव डॉ. विवेकानंद मिश्र ने की। उन्होंने कहा कि—

इस अवसर पर प्रख्यात साहित्यकार आचार्य राधा मोहन मिश्र ‘माधव’ ने कहा कि डॉ. मिश्र एक प्रख्यात शिक्षाविद, अर्थशास्त्री और मूल्य आधारित राजनीति के पुरोधा पुरुष थे। वे मिलनसार, सहज और दुख-सुख में सहभागी व्यक्ति थे। बिहार के शैक्षिक विकास में उनका योगदान अविस्मरणीय है।

प्रसिद्ध समाजसेवी आचार्य सचिदानन्द मिश्र ने कहा कि डॉ. मिश्र ने बिहार को शिक्षा और ग्राम-विकास की जो दृष्टि दी, वह आज भी अनुकरणीय है। उनकी वाणी और आचरण में लोकमंगल की झलक मिलती थी।
महिला हम पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बाराचट्टी विधायक ज्योति मांझी ने कहा कि—
“उनकी स्मृति आज भी हमें प्रेरित करती है कि हम समाज के अंतिम छोर तक ज्ञान, संस्कृति और विकास का दीपक पहुँचाएँ।”
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रमुख थे – डॉ. रविंद्र कुमार, डॉ. दिनेश सिंह, बालेश्वर प्रसाद, सिद्धार्थ कुमार, संदीप मिश्रा, बृजेश मिश्रा, मनीष कुमार, डॉ. ज्ञानेश भारद्वाज, प्रो. अशोक कुमार, राहुल मिश्रा, सूरज कुमार, अजय प्रसाद गुप्ता, राहुल कुमार, दिव्या मांझी, पवन मिश्रा, सुनीता देवी, पार्वती देवी, डॉ. मृदुला मिश्रा, चांदनी कुमारी, प्रो. रीना सिंह, नीलम कुमारी, तस्लीम नुसरत, इशरत जमीन, मोहम्मद आरिफ, अधिवक्ता दीपक पाठक एवं डिंपल कुमारी आदि।
सभा में उपस्थित अन्य विद्वानों और समाजसेवियों ने भी अपने विचार रखते हुए डॉ. जगन्नाथ मिश्र के व्यक्तित्व और कृतित्व को स्मरण किया तथा उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com