‘खालिद का शिवाजी’ फिल्म में छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में विकृत और झूठी जानकारी – हिंदू जनजागृति समिति ने फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की

मुंबई - आगामी मराठी फिल्म ‘खालिद का शिवाजी’ में छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में ऐतिहासिक दृष्टि से झूठी, तथ्यहीन और विकृत जानकारी प्रस्तुत की गई है, जिससे जनता को गुमराह किया जा रहा है। इस विकृत चित्रण से शिवप्रेमियों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। जैसे ‘‘उदयपुर फाइल्स : कन्हैयालाल टेलर मर्डर’’ फिल्म को मुस्लिम समाज की धार्मिक भावनाएं आहत होने के कारण प्रतिबंधित किया गया था, उसी प्रकार ‘‘खालिद का शिवाजी’’ फिल्म पर भी प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए, यह मांग हिंदू जनजागृति समिति ने राज्य और केंद्र सरकार से की है।
फिल्म में यह दावा किया गया है कि शिवाजी महाराज की सेना में 35% मुस्लिम सैनिक थे, उनके 11 अंगरक्षक मुस्लिम थे, और उन्होंने रायगढ़ में एक मस्जिद बनवाई थी। समिति के अनुसार ये सभी दावे झूठे, भ्रामक और ऐतिहासिक प्रमाणों के बिना हैं। छत्रपति शिवाजी महाराज हिंदवी स्वराज्य के संस्थापक थे। उन्होंने अपने सौतेले भाई व्यंकोजी को पत्र में लिखा था, “तुर्क फौज में रखे तो जय कैसे होगा?” ऐसे स्पष्ट संदर्भ होते हुए भी, उन्हें जानबूझकर 'सेक्युलर' दिखाने का प्रयास इतिहास को तोड़-मरोड़कर प्रस्तुत करने जैसा है।
यदि मुस्लिम समाज को छत्रपति शिवाजी महाराज से वास्तव में प्रेम होता, तो पांच मुस्लिम बादशाहों ने उन्हें खत्म करने का षड्यंत्र न रचा होता। छत्रपति संभाजी महाराज की यातनाओं के साथ हत्या न की गई होती। हाल ही में पुणे के यवत में ‘सैय्यद’ नामक कट्टर मुस्लिम युवक ने शिवाजी महाराज की मूर्ति को तोड़ा यह घटना भी इस दावे को झुठलाती है।
भारतीय संविधान का अनुच्छेद 19 (2) और भारतीय दंड संहिता की धारा 295(ए) के अनुसार, ऐसे विकृत चित्रण धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाले और कानून व्यवस्था के लिए खतरा बन सकते हैं। पूर्व में 'पद्मावत' और 'जोधा अकबर' जैसी फिल्मों के समय भी विकृत इतिहास के कारण जन आक्रोश देखने को मिला था। इसी पृष्ठभूमि में, जब तक इस फिल्म की ऐतिहासिक जानकारी का प्रमाणित सत्यापन नहीं होता, तब तक इस पर प्रतिबंध लगाया जाए, यह समिति की मांग है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com